रेणुकूट (सोनभद्र) : स्थानीय नगर पंचायत के मुर्धवा में स्थित भाजपा किसान मोर्चा के आंचलिक कार्यालय में बूथ संख्या 316 पर जिला अध्यक्ष नंदलालगुप्ता की अगवाई में स्थापना दिवस मनाया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ श्यामाप्रसाद मुखर्जी पंडित दीनदयाल के चित्र पर माल्यार्पण करके तथा पुष्पांजलि अर्पित करके प्रारंभ हुआ ।

कार्यक्रम में बोलते हुए किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष उमेश ओझा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की स्थापना 8 अप्रैल 1980 को की गई थी जिसके तहत आज स्थापना दिवस का कार्यक्रम मनाया जा रहा है ।मंडल प्रभारी अनिल सिंह गौतम ने कहा की भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है जहां आप बूथ अध्यक्ष से राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद तक पहुंच सकते हैं ।

जिला अध्यक्ष नंदलाल गुप्ता ने अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं से अपील की कि वह कम से कम 10 घरों में जाकर भाजपा का झंडा लगाए और भाजपा के कार्यक्रमों एवं सरकार की उपलब्धियां के बारे में लोगों को बताएं साथ ही साथ उन्होंने कार्यकर्ताओं से आवाहन किया कि वह पार्टी को मजबूत करने में अपना तन मन धन लगा दें ।

इस अवसर पर राकेश पांडे, राज वर्मा, आशीष मिश्रा, सुरेश गुप्ता साधना पांडे ,सरिता सिंह ,किरण सिंह, बेचू मुदलियार समेत बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता और नेता उपस्थित हुए हैं कार्यक्रम का संचालन प्रदीप सिंह रानू ने किया।

