सोनभद्र सहज योग सामूहिकता के तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के पावन अवसर पर सहज योग का एक विशिष्ट सेमिनार व संगीत थेरेपी का कार्यक्रम सोनभद्र जनपद एवं बॉर्डर स्थित सिंगरौली एवं गढ़वा जिले में विभिन्न स्थलों पर आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत सर्वप्रथम समस्त सामूहिकता को संतुलन क्रिया के साथ-साथ निर्विचार एवं निर्विकल्प की अवस्था में जाने की तैयारी का प्रयोगात्मक अनुभव कराया जिसके अंतर्गत सहज योग के माध्यम से सभी को स्वयं को जानने का एवं परमात्मा की शक्ति से एकाकारिता प्राप्त करने हेतु आत्म साक्षात्कार का विलक्षण अनुभव कराया गया।

जैसा की सभी को ज्ञात है सहज योग एक विशिष्ट ध्यान योग है जो की पूर्णतः विज्ञान के सिद्धांतों पर आधारित सूक्ष्म शरीर के तीन नाड़ियों एवं सात चक्र के द्वारा सूक्ष्म शरीर की अंतरिक उन्नति व परमात्मा के प्राप्ति का सशक्त माध्यम है साथ ही साथ इन्हीं चक्रों व नाड़ियों के संतुलन व शुद्धिकरण के माध्यम से विभिन्न प्रकार के असाध्य बीमारियों से छुटकारा पाने का एक सरल व सशक्त माध्यम है।
बताते चलें कि उक्त कार्यक्रम में चार चांद लगाने हेतु एवं शरीर के साथ मन एवं मस्तिष्क को भी एकाकारिता की लड़ी में पिरोने के लिए ही दिल्ली से पधारे हुए वरिष्ठ सहयोगी एवं अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त भजन सम्राट माननीय श्री दीपक वर्मा जी ने सोनभद्र की सहज योग सामूहिकता के लिए विशिष्ट सहज योग ध्यान संगीत थेरेपी एवं सेमिनार व कार्यशाला का आयोजन किया।
जिसमें संगीत व ध्यान के अद्भुत अभ्यास के द्वारा कुंडलिनी जागरण एवं उसकी अकल्पनीय परम आनंद के अनुभूति से समस्त सामूहिकता को मंत्र मुग्ध कर दिया विभिन्न चक्र के विभिन्न भजनों एवं विभिन्न राग के माध्यम से मूलाधार चक्र से लेकर सहस्रार चक्र तक की आंतरिक व सूक्ष्म यात्रा का अनुभव सभी दर्शकों का मन मोह लिया एक विशिष्ट प्रकार की म्यूजिक थेरेपी ने सभी लोगों को पूर्णतया शांत चित् व एकाग्रता के अदृश्य बंधन में बांधकर सभी प्रकार की चिताओं और दुखों से मुक्त करके मानो किसी अन्य ही दुनिया में स्थापित कर दिया हो ।

ज्ञात हों कि यह समस्त ध्यान व संगीत कार्यक्रम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस एवं पावन योग सप्ताह के अंतर्गत सहज योग सामूहिकता सोनभद्र एवं सिंगरौली के संयुक्त तत्वाधान में योग दिवस के पावन सप्ताह को विभिन्न आम जनमानस को सहज योग के द्वारा प्राप्त किए जाने वाले विभिन्न फायदे इत्यादि से अवगत कराने हेतु एवं आज के इस भाग दौड़ पूर्ण जिंदगी व विभिन्न प्रकार की समस्याओं से ग्रसित व तनाव ग्रस्त मानव जीवन को संगीत थेरेपी के द्वारा सहज योग जैसे महायोग के माध्यम से तनाव व चिंता मुक्त करने के उद्देश्य से विभिन्न स्थलों पर यह कार्यक्रम आयोजित किए गए जो की सोनभद्र एवं आसपास जैसे सोनभद्र सहज योग केंद्र रॉबर्ट्सगंज, चोपन, सहज योग ध्यान केंद्र गढ़वा झारखंड, सीआईएसफ रिहंद डैम पिपरी एनटीपीसी रिहंद नगर के त्रिवेणी क्लब प्रांगण, रेनू सागर स्थित हिंडालको रेनू पावर ऑडिटोरियम, सेपियंट इंटरनेशनल अकैडमी खनहना बॉर्डर सिंगरौली, सहज योग ध्यान केंद्र सिंगरौली एवं सहयोग ध्यान केंद्र खड़िया इत्यादि जगहों पर सभी आम पब्लिक के लिए आयोजित किए गए। उक्त कार्यक्रम का मुख्य ध्येय अधिक से अधिक लोगों को सहज योग ध्यान एवं म्यूजिक थेरेपी के द्वारा लाभ पहुंचाने व पावन सप्ताह को चरितार्थ करते हुए अधिक से अधिक लोगों के जीवन में ध्यान योग का समावेश कराया जाना ही प्रमुख उद्देश्य था।
जिसके अंतर्गत सभी आयोजन स्थलों पर साधको ने खूब रुचि लेकर संगीत थेरेपी के अंतर्गत विभिन्न स्वर व राग आधारित भजनों इत्यादि का आनंद उठाया एवं सहज योग ध्यान के माध्यम से कुंडली जागरण के विलक्षण अनुभूति व परमात्मा की परम शक्ति से एकाकारिता का आत्म साक्षात्कार प्राप्त किया। ज्ञात हों कि यह समस्त कार्यक्रम पूरे सप्ताह पूर्णता निशुल्क एवं सभी वर्ग व जाति धर्म के लिए उपलब्ध कराए जा रहे हैं ।

सोनभद्र सहज योग सामूहिकता की जिला कोऑर्डिनेटर श्रीमती कविता सिंह जी ने बताया कि सहज योग परम पूजनीय श्री माताजी निर्मला देवी द्वारा प्रदत्त एक अद्भुत ध्यान योग है जिसका गहन ध्यान विश्व के 100 से भी अधिक देशों में सामूहिक रूप से किया जाता है। सहज योग के द्वारा न सिर्फ विभिन्न प्रकार के व्यसनों से मुक्ति पाई जा सकती है बल्कि स्वस्थ जीवन जीने का एक विशेष तरीका है जिसका प्रयोग आज कॉरपोरेट लेवल पर स्ट्रेस मैनेजमेंट में बहुत ही प्रमुख रूप से किया जा रहा है।
घोरावल से पधारे सोनभद्र सहज योग सामूहिकता के पूर्व जिला समन्वय श्री धनवंत सिंह जी ने सहज योग का प्रचार प्रसार स्कूल स्तर पर बच्चों को प्रशिक्षित करने पर जोर दिया जिससे कि आने वाली पीढ़ी एक सशक्त व सुसंस्कृति से सुसज्जित भारतवर्ष का निर्माण कर सके।

सिंगरौली की वरिष्ठ सहयोगिनी श्रीमती रेणु अग्रवाल ने बताया कि सिंगरौली एवं आसपास के इलाकों में भी सहज योग ध्यान विभिन्न स्कूलों इत्यादि में कराया जा रहा है इसी क्रम में दीपक वर्मा जी का कार्यक्रम सेपियंट अकादमी में आयोजित किया गया था इसके साथ डी ए वी समेत अन्य विद्यालयों में भी आत्म साक्षात्कार के कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं एवं अनवरत प्रयास जारी है जिससे कि अधिक से अधिक साधक परमात्मा की इस अद्वितीय एवं अत्यंत प्राचीन योग विद्या का लाभ लेकर अपने जीवन को सुगम व सुंदर बनाने के साथ ही साथ अपने जीवन के उद्देश्यों को प्राप्त कर सकें।

लगभग 1 सप्ताह तक चले इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए सोनभद्र जिला युवा शक्ति कोऑर्डिनेटर संतोष यादव ने बताया कि समूचे सोनभद्र जनपद में विभिन्न सहज योग ध्यान केदो के माध्यम से लाखों लोग सहज योग की अनुपम विधि का लाभ प्राप्त कर रहे हैं एवं इसी कड़ी में भजन सम्राट श्री दीपक वर्मा जी ने लोगों को म्यूजिक थेरेपी से सहज योग ध्यान के माध्यम से स्ट्रेस मैनेजमेंट करना एवं जीवन में ध्यान को महत्व देने पर केंद्रित किया। संतोष यादव ने भविष्य के कर्यक्रम की रोपरेखा देते हुए बताया कि शीघ्र ही जनपद में युवा शक्ति से संबंधित एक बड़ा सेमिनार आयोजित किया जाएगा जिसमें आज की यूथ जेनरेशन को नशे और विभिन्न व्यसनों से दूर करने के लिए एवं मानव जीवन के परम लक्ष्य के प्रति प्रेरित करने के लिए उत्तर प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर के गहन सहज योगियो एवं सहज संगीतकारों के सहयोग से एक विशिष्ट कार्यक्रम का आयोजन किया जाना संभावित है जिससे एक सभ्य कुशल व संगठित समाज की स्थापना में सहयोग हो सके वह आज की युवा पीढ़ी भी इस समाज व राष्ट्र को आगे बढ़ाने में अपना पूरा योगदान देने के प्रति जागरूक व तत्पर हो सके। रेणुकूट समन्वयक श्री तीर्थंकर घोष ने बताया कि इसी क्रम में आगामी अगस्त माह में समूचे उत्तर प्रदेश राज्य स्तर की श्री गणेश पूजनोत्सव एवं सेमिनार 2025 का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कि समूचे उत्तर प्रदेश के लगभग 1500 के आसपास वरिष्ठ सहजयोगी प्रतिभाग करेंगे।

उक्त कार्यक्रम में रॉबर्ट्सगंज से श्री संदीप कुमार जी रिहंद से प्रदीप कुमार सिंह, रेनू सागर से दीपक पाण्डेय एवं श्रीमती सरिता पांडे गढ़वा से श्रीमती इंदु द्विवेदी शक्ति नगर से श्री बृजमोहन अनपरा से श्री प्रकाश यादव इत्यादि लोगों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्व पूर्ण योगदान प्रदान किया।
संतोष कुमार यादव
युवशक्ति जिला कोऑर्डिनेटर सोनभद्र
(संयोजक -प्रचार प्रसार)
