रेणुकूट (सोनभद्र)। ग्रासिम इण्डस्ट्रीज लिमिटेड रेनुकूट में 9 जुलाई 2025 को संस्थान परिसर में स्थित “मधुबन” में वृक्षारोपण महा अभियान 2025 के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप वृक्षारोपण कार्यकक्ष का आयोजन किया गया।

उक्त कार्यकम का शुभारम्भ संस्थान के ईकाई प्रमुख श्री मनीष गर्ग जी एवं मानव संसाधन प्रमुख श्री राजीव दुबे जी के सयुक्त प्रयास द्वारा पौधा रोपण करने के साथ किया गया।

ग्रासिम इण्डस्ट्रीज लिमिटेड रेनुकूट द्वारा आयोजित “बन महोत्सव” के इस शुभअबसर पर संस्थान के वरिष्ठ अधिकारियों में प्रमुख रुप से श्री राकेश कुमार -प्रमुख (कर्मचारी संबंध), श्री राजेश सिंह प्रमुख (सुरक्षा), श्री सतीश कुमार सिंधी अधिकारी (उद्यान विभाग) के अलावा संस्थान के अनेकों कर्मचारिगणों की भी अहम भागीदारी रही।
