रेणुकूट (सोनभद्र) : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी अभियान एक पेड़ माँ के नाम को साकार रूप देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के आह्वान पर क्षेत्र के डीएफओ कमल किशोर जी विशेष आमंत्रण पर रोटरी क्लब रेनुकूट ने अपना योगदान दिया।

आज रेनुकूट मूर्धवा क्षेत्र के वनखंड में मेगा वृक्षारोपण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें एक लाख सत्तर हजार पेड़ लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। जिसमें रोटरी क्लब के सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर अपना योगदान देते हुए अनेको पौधे लगाए।

आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में वन विभाग के अधिकारियों के साथ साथ रोटरी क्लब रेनुकूट के अध्यक्ष सुनील पांडेय जी,शशि तिवारी, के साथ अन्य सदस्यों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

