गुम हुई मोबाईल बरामद कर आवेदक को सुपुर्द की

Advertisements
Ad 3

थाना पिपरी पुलिस को मिली बडी कामयाबी

वीरेन्द्र नाथ संवाददाता

पिपरी (सोनभद्र) साइबर अपराध एवं अपराधियों के नियन्त्रण हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सोनभद्र द्वारा चलाए जा रहे अभियान तथा श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय महोदय व श्रीमान क्षेत्राधिकारी पिपरी महोदय के कुशल दिशा निर्देशन में थाना पिपरी की साइबर टीम द्वारा आवेदक रविन्द्र कुमार पुत्र किशोरी शाह निवासी झरना बस्ती धोबिया टंकी रेनुकूट थाना पिपरी जनपद सोनभद्र द्वारा अपनी मोबाईल गुम होने के सम्बन्ध में दिनांक-06.07.2025 गुमशुदगी दर्ज करायी गयी थी। आज दिनांक 25.07.2025 को थाना स्थानीय की साइबर टीम उ०नि० श्री राजेश जी जौबे मय हमराह द्वारा आवेदक की खोयी हुई मोबाईल SUMSUNG, M13 को CER पोर्टल के माध्यम से बरामद करते हुये आवेदक रविन्द्र कुमार उपरोक्त की गुम हुई मोबाईल थाना स्थानीय से सुपुर्द की गयी। आवेदक द्वारा थाना पिपरी साइबर टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।

मोबाइल बरामद कराने वाली टीमः-

  1. प्रभारी निरीक्षक श्री सत्येन्द्र कुमार राय थाना पिपरी सोनभद्र
  2. उ0नि0 श्री राजेश जी चौबे थाना पिपरी सोनभद्र
  3. कम्प्यूटर आपरेटर सुनील कुमार सिंह थाना पिपरी सोनभद्र
  4. म0का0 अर्चना थाना पिपरी सोनभद्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!