चौरी के मुकदमे वांछित एक नफर अभियुक्त गिरफ्तार।
वीरेन्द्र नाथ संवाददाता
पिपरी (सोनभद्र) : श्रीमान् पुलिस अधीक्षक जनपद सोनभद्र महोदय द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय महोदय व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी पिपरी महोदय के निर्देशन में दिनांक 25.05.2025 को थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-98/2025 धारा-305(a),317(2), 331(2) BNS वांछित अभियुक्त कपिल उर्फ बैला पुत्र स्व0 पकौड़ी निवासी वार्ड नं0-01 मलिन बस्ती थाना पिपरी जनपद सोनभद्र उम्र करीब 22 वर्ष को मुखबीर की सूचना पर दिनांक 24.07.2025 को रेनुकूट रेलवे स्टेशन के पीछे वाले तिराहे से समय 21.45 बजे उ0नि0 दिलीप कुमार सिंह मय हमराह गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय प्रेषित किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता
अभियुक्त कपिल उर्फ बैला पुत्र स्व0 पकौड़ी निवासी वार्ड नं0-01 मलिन बस्ती थाना पिपरी जनपद सोनभद्र उम्र करीब 22 वर्ष
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
मु0अ0सं0-98/2025 धारा-305(a),317(2), 331(2) BNS थाना पिपरी जनपद सोनभद्र ।
मु0अ0सं0-60/2019 धारा 457,380,411 भादवि
मु0अ0सं0-74/2023 धारा 379,413,411 भादवि
बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण
1.प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र कुमार राय
2. उ0नि0 दिलीप कुमार सिंह
4.हे0का0 प्रभू नारायण
5. हे0का0 योगेश यादव
थाना पिपरी, जनपद सोनभद्र ।
पूछताछ आख्या
अभियुक्त कपिल उर्फ बैला पुत्र स्व0 पकौड़ी निवासी वार्ड नं0-01 मलिन बस्ती थाना पिपरी जनपद सोनभद्र से पूछा गया कि चोरी मे तुम्हारे साथ और कौन-कौन से व्यक्ति थे, तथा चोरी का सामान किसको बेचते हो
अभियुक्त कपिल उर्फ बैला पुत्र स्व0 पकौड़ी निवासी वार्ड नं0-01 मलिन बस्ती थाना पिपरी जनपद सोनभद्र ने बताया कि साहब मै और मेरा दोस्त मेराज उर्फ कल्लू पुत्र केदार उर्फ फिरोज के साथ मिल कर चोरी किये थे कुछ सामान बेच दिया हूँ और कुछ आज बेचने जा रहा था कि आप ने पकड़ लिया मै दोस्त को भी पकडवा दूंगा ।
