रिहंद बांध पर बड़ा हादसा टला, युवक कुबेर पटेल की बहादुरी से विवाहिता की बची जान

Advertisements
Ad 3

रेणुकूट (सोनभद्र)। दिन सोमवार 08 सितंबर 2025 को पिपरी थाना क्षेत्र के रिहंद बांध पर सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया जब आपसी विवाद से परेशान एक विवाहिता ने रेणु नदी में छलांग लगाकर जीवन समाप्त करने का प्रयास किया। अचानक हुई इस घटना से वहां मौजूद लोग स्तब्ध रह गए, लेकिन एक युवक के साहस और पुलिस की त्वरित सक्रियता से बड़ा हादसा टल गया।


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विवाहिता जैसे ही श्मशान घाट से नदी में कूदी, उसी वक्त मौके पर मौजूद युवक कुबेर पटेल ने बिना देर किए हिम्मत दिखाई। उन्होंने तत्काल एक ट्यूब लेकर नदी में छलांग लगा दी और महिला की ओर तैरकर बढ़ने लगे। तेज बहाव के बावजूद उन्होंने लगातार प्रयास जारी रखा और कुछ दूरी पर महिला को पकड़ने में सफल रहे।


इस बीच पीछे से आ रही नाव की मदद से महिला को सुरक्षित ऊपर चढ़ा लिया गया। युवक के इस साहसिक कार्य के दौरान नदी में तेज बहाव और रिहंद बांध की छहों टरबाइन चालू होने के कारण स्थिति और भी खतरनाक हो गई थी। बावजूद इसके, कुबेर पटेल ट्यूब के सहारे करीब तीन से चार किलोमीटर तक बहते हुए आगे बढ़े और हार नहीं मानी। इधर घटना की सूचना मिलते ही थाना पिपरी इंस्पेक्टर सत्येंद्र राय के नेतृत्व में रेणुकूट चौकी प्रभारी राजेश जी चौबे तुरंत सक्रिय हो गए। हिंडालको के समीप रिवर साइड पर मौजूद पुलिस टीम और स्थानीय लोगों के सहयोग से महिला को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। पुलिस ने बताया कि अब महिला खतरे से बाहर है।


घटनास्थल पर चौकी प्रभारी राजेश जी चौबे अपनी पूरी टीम सहित, मणिशंकर सिन्हा, जी.के. मदान, अनिल कुशवाहा, अमरनाथ सहित कई लोग मौजूद रहे। स्थानीय लोगों ने युवक कुबेर पटेल की वीरता और तत्परता की जमकर सराहना की। बताया जाता है कि इससे पहले भी कुबेर पटेल कई बार साहसिक कार्य कर लोगों की जान बचा चुके हैं। इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि समय पर दिखाया गया साहस और पुलिस की तत्परता मिलकर किसी की जिंदगी बचा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!