रेणुकूट (सोनभद्र) : ग्रासिम इण्डस्ट्रीज लिमिटेड रेनकट के ईकाई प्रमुख श्री मनीष गर्ग, मानव संसाधन प्रमुख श्री राजीव दुबे, श्री राकेश कुमार प्रमुख (कर्मचारी संबंध), श्रीमती ज्योत्सना सिंह सेक्शन हेड (कर्मचारी संबंध) के मार्ग दर्शन में संचालित सी०एस०आर कार्यकम्र के अंतर्गत संस्थान के सी० एस०आर विभाग द्वारा शिक्षा निकेतन-गोविन्दपुर आश्रम में “साक्षरता दिवस’ मनाया गया।

शिक्षा निकेतन-गोविन्दपुर आश्रम में सी०एस०आर विभाग द्वारा एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर कम्पनी के विभिन्न विभाग के कुमचारियों ने भी भाग लिया पूजा सिंह ने बच्चों के साथ बातचीत की और उनकी कक्षाओं का संचालन किया। इसके अलावा ब्रजेश यादव द्वारा साक्षरता दिवस पर बच्चों के लिये पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया, जिसमें बच्चों ने अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। यह कार्यक्रम बच्चों में साक्षरता के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिए महत्वपूण था।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्थान के सी०एस०आर विभाग के अधिकारी चांदनी निर्मल, अर्चना तिवारी एवं विद्यालय के प्रद्यानाचार्या श्रीमती इन्दु बाला सिंह एंव अन्य शिक्षक गण भी उपस्थित रहे।
