स्थानीय क्षेत्र में खुशी की लहर, बांटी मिठाईयां,
पटना (बिहार) : मोतिहारी जिले के अभिजीत कुमार को भारतीय पत्रकार सुरक्षा परिषद में बिहार का प्रदेश प्रभारी बनाकर ज़िम्मेदारी दी गई है। बिहार प्रदेश प्रभारी नियुक्त होने पर भारतीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के सदस्यों में खुशी की लहर है। समर्थकों ने इस मौके पर मिठाई बांटी। साथ ही भारतीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मणिशंकर सिन्हा का आभार जताया।
भारतीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता पंकज भइया ने की कार्यक्रम की अध्यक्षता की ।
इस मौके पर मस्तराम मिश्रा, अशोक कुमार श्रीवास्तव, प्रमोद कुमार, रजनीश कुमार श्रीवास्तव, अखिलेश कुमार राकेश, अनीश खान, रविशंकर, अजय राज, विनय कुमार, राजेंद्र प्रसाद सहित अनेकों पदाधिकारी तथा सदस्य मौजूद रहे।
