नगर पंचायत पिपरी वार्ड संख्या 5 में हैंडपंप के दुरुपयोग का मामला उजागर, जल्द होगी कार्रवाई

Advertisements
Ad 3

रेणुकूट।(सोनभद्र)शुक्रवार 12 सितंबर को नगर पंचायत पिपरी के अधिशासी अधिकारी बी.एन. कुशवाहा वार्ड संख्या 5  मे थाना पिपरी के समीप  उप जिलाधिकारी को दी गई शिकायत की जांच करने पहुँचे।

जाँच के दौरान यह पाया गया कि आम जनता की सुविधा के लिए लगाए गए सरकारी दो हैंडपंपों में कुछ लोगों द्वारा निजी समरसेबल जोड़कर धड़ल्ले से उपयोग किया जा रहा है।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस दुरुपयोग के चलते आसपास के लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा था। मजबूर होकर लोगों ने उप जिलाधिकारी पिपरी को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत दर्ज कराई थी।

शिकायत की पुष्टि होने पर अधिशासी अधिकारी बी.एन. कुशवाहा ने स्पष्ट किया कि संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही इन दोनों हैंडपंपों में नगर पंचायत द्वारा समुचित व्यवस्था कर सरकारी समरसेबल लगाया जाएगा, ताकि सभी लोगों को समान रूप से पानी की सुविधा मिल सके।

इस मौके पर नगर पंचायत पिपरी के कर्मचारी सौरभ, कमरू, जमा, शिवचरण, अनिल पांडेय सहित अन्य मौजूद रहे। वार्ड नंबर 5 के निवासियों ने अधिशासी अधिकारी की तत्परता और कार्रवाई की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!