बस्ती : कायस्थ वाहिनी अंतर्राष्ट्रीय पिछले कई वर्षों से राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उतर कर कायस्थ एकता के लिए सतत प्रयत्नशील है ।
उत्तर प्रदेश इकाई के विस्तार के क्रम में राजनीतिक प्रकोष्ठ का विस्तार प्रारम्भ हुआ स्थापित – चर्चित – सम्मानित – बाहुबली – कायस्थ सिंघम – कार्यस्थ सायना के संस्थापक सुरेन्द्र कुलश्रेष्ठ जी को उनके नेतृत्व को ध्यान रख राष्ट्रीय अध्यक्ष ( राजनीतिक प्रकोष्ठ ) मनोनीत किया गया ।
उक्त बात की जानकारी देते हुए वाहिनी प्रमुख पंकज भईया ने बताया कि बाहुबली सुरेन्द्र कुलश्रेष्ठ जी के साथ आने से संगठन को न सिर्फ बल मिलेगा बल्कि कायस्थ समाज में एकता का संचार होगा ।
आगरा मण्डल प्रभारी शौरभ कुलश्रेष्ठ ने बताया कि जल्द ही सभी नव मनोनीत पदाधिकारियों एवम सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह होगा ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनीतिक प्रकोष्ठ के मनोनयन पर सुबह से ही बधाइयों एवम शुभकामनाओं का तांता लगा हुआ है - मुख्य रुप से मनीष श्रीवास्तव, कमलेश श्रीवास्तव, तरुण श्रीवास्तव, रत्नेश श्रीवास्तव, रविशंकर श्रीवास्तव, श्रवण श्रीवास्तव, सुभाष श्रीवास्तव, प्रमोद श्रीवास्तव, रणविजय सिंह, राज किरण, विनायक श्रीवास्तव, हरि श्याम लाल श्रीवास्तव, अतुल श्रीवास्तव, अखिलेन्द्र श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव, बी के श्रीवास्तव ने कहा कि डॉ वी एस श्रीवास्तव जी के सहयोग से अब कायस्थ एकता को नया आयाम मिलेगा ।
