रेणुकूट (सोनभद्र) : ग्रासिम इण्डस्ट्रीज लिमिटेड, रेणुकूट में आज “श्री विश्वकर्मा भगवान” का पूजन भव्य एवं शानदार वातावरण में किया गया। पूजन समारोह संस्थान के ईकाई प्रमुख श्री मनीष गर्ग, तिकनीकि प्रमुख श्री आर० के० पाठक, मानव संसाधन प्रमुख श्री राजीव दुबे, लेखा वित्त प्रमुख श्री विकास महेश्वरी, पावर प्रमुख श्री विवेक गुप्ता, प्रमुख-वैप श्री अधिराज मोहन राय, एवं प्रमुख कर्मचारी संबंध श्री राकेश कुमार एवं संस्थान में स्थित श्री राम मंदिर के श्रेष्ठ पुजारियों के संयुक्त प्रयास द्वारा पूजन, आरती कीर्तन एवं हवन किया गया। “श्री विश्वकर्मा भगवान” के पूजन कीर्तन में संस्थान के विभिन्न विभागों के अधिकारीगण श्री विश्वकर्मा भगवान पूजन समारोह में गरिमामयी उपस्थिति रही।

संस्थान द्वारा आयोजित उक्त समारोह हेतु सप्ताह भर से तैयारियाँ चल रही थी, जिसमें विभिन्न विभागों के लोगों ने उत्साह पूर्वक कार्यकम को सकुशल सम्पन्न करने हेतु लगे हुए थे। उक्त समारोह में सभी श्रद्वालुओं द्वारा भजन-कीर्तन व हवन का भरपूर आनन्द उठाते हुए समारोह को सफल बनाया गया।
उक्त कार्यक्रम में उपरोक्त के अलावा संस्थान के अनेकों अधिकारीगण, कर्मचारीगण, श्रमिक बन्धुओं के साथ-साथ संविदाकार एवं संविदा श्रमिकों सहित आस-पास के भी अनेकों श्रद्धालुजन उपस्थित रहे।

कार्यकम के समापन पर प्रमुख-कर्मचारी संबंध श्री राकेश कुमार द्वारा श्रद्धालुओं के इस पूजन समारोह में उपस्थित होने एवं पूजन कार्यकम्र को कुशलता पूर्वक सम्पन्न होने पर हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए सभी को धन्यवाद दिया गया तत्पश्चात् सभी श्रद्धालुओं में प्रसाद व चरणामृत का वितरण कर “श्री विश्वकर्मा भगवान” जी का पूजन कार्यकम सम्पन्न किया गया।
