पिपरी (सोनभद्र)। दिन शनिवार 20 सितंबर 2025 को श्री रामलीला रासलीला समिति द्वारा आयोजित रामलीला मंचन का शुभारंभ बड़े ही धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर साध्वी सरिता गिरी, श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी हरिद्वार (उत्तराखंड) ने विधिवत् पूजन-अर्चन एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

उद्घाटन समारोह में समिति के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि का स्वागत बुके एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा आरती संपन्न कराने के उपरांत रामलीला मंचन की शुरुआत हुई। रामलीला के प्रथम दिन के मंचन को देखने के लिए नगर के गणमान्य नागरिकों सहित बड़ी संख्या में महिलाएं एवं बच्चे उपस्थित रहे।

आयोजन स्थल भक्तिमय वातावरण से गूंज उठा। रामलीला रासलीला समिति के युवा अध्यक्ष अजीत गुप्ता उर्फ मंटू ने बताया कि इस वर्ष भी नगरवासियों के सहयोग से भव्य स्तर पर रामलीला एवं दशहरा का आयोजन किया जा रहा है। समिति के अन्य पदाधिकारियों ने भी सहयोग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

