बस्ती – 23 सितम्बर
कायस्थ वाहिनी अंतर्राष्ट्रीय के समाजिक कार्यों की कड़ी में चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा निरन्तर कार्य किया जाता है ।
इसी क्रम में दिनांक 12 अक्टूबर को निःशुल्क चिकित्सा शिविर , सदर ब्लॉक रोड पर स्थित नीलकण्ड हॉस्पिटल में लगेगा ।
जनपद बस्ती चिकित्सा प्रकोष्ट के अध्यक्ष डॉ रतनेश श्रीवास्तव ने बताया कि इस शिविर में डॉ पंकज कुमार श्रीवास्तव (कार्डियो सर्जन) – निदेशक हिन्द हर्ट इंस्टिट्यूट – निःशुल्क चिकित्सीय जाँच करेंगे और अगर आवस्यकता पड़ी तो आपरेशन भी करेंगे ।
अति उत्साह से लबरेज डॉ रतनेश श्रीवास्तव नें कहा जिस दिन कायस्थ वाहिनी में हमारा शपथ ग्रहण हुआ था तभी से यह कार्य निरन्तर कर रहे हैं और समाजहित में करते रहेंगे ।
