रेणुकूट (सोनभद्र) : रेणुकूट के सब्जी मंडी में स्थित जय मां शेरा वाली क्लब द्वारा शारदीय नवरात्र के अवसर पर गत 5 वर्षों से दुर्गापूजा का भव्य आयोजन किया जा रहा है।

इस पूजा की खास बात यहां पर निर्मित भव्य पूजा पंडाल है, जिसे देखने दक्षिणांचल के दूर-दूर से लोग आते हैं।

जय मां शेरा वाली क्लब दुर्गा पूजा कमेटी के सचिव राकेश गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष कोलकाता से आये 20 डेकोरेटर्स की टीम गत एक माह से काफी मेहनत कर प्रेम मन्दिर की आकृति का पण्डाल का निर्माण किया गया है।

साथ ही उन्होंने बताया कि कोलकाता से आये शिल्पकारों की टीम गत एक माह से मां दुर्गा व अन्य देवी देवताओं की मूर्तियां भी क्लब परिसर में ही निर्मित किया गया हैं।

क्लब के अध्यक्ष संजय कुशवाहा ने बताया कि दुर्गापूजा का शुभारंभ 29 सितम्बर को दोपहर में मां दुर्गा की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा से होगा और इसका समापन 2 अक्टूबर को मूर्ति विसर्जन से होगा।
