कक्षा 12 की छात्रा रमसा परवीन बनी एक दिन के लिए थाना प्रभारी 

Advertisements
Ad 3

पिपरी (सोनभद्र)  जीआईसी  इंटर कॉलेज कक्षा 12 की छात्रा रमसा परवीन को एक दिन के लिए पिपरी थाने का प्रतीकात्मक प्रभारी निरीक्षक बनी। 

इस दौरान एसएचओ की कुर्सी पर बैठ कर तुर्रा पिपरी के लोगों की समस्या को गम्भीरता से सुनकर तत्काल मौके पर ही समस्या का समाधान कराया।

 प्रतीकात्मक थाना प्रभारी रमसा परवीन ने क्षेत्र में भ्रमण के दौरान पिपरी बाजार में एक महिला का  आपसी विवाद को सुनकर विवाद को गम्भीरता से लेते हुए

 दोनों पक्षों को थाने में बुलाकर निस्तारण कराया। रमसा परवीन के कुर्सी के बगल में बैठे थाना प्रभारी निरीक्षक  सत्येंन्द्र कुमार राय ने बताया कि शासन के मंशानुसार महिला सुरक्षा, नारी सम्मान, शसक्तीकरण अभियान के अंतर्गत बालिकाओं को सांकेतिक रूप से एक जिम्मेदार अधिकारी की कुर्सी पर बैठा कर उनके अंदर से छिपी प्रतिभा और झिझक को बाहर करना है। 

उन्हों ने कहा कि इसका प्रभाव समाज के अन्य बालिकाओं में सकारात्मक पड़ेगा। रमसा परवीन ने बताया कि वह अपने विद्यालय में विज्ञान वर्ग की प्रतिभावान छात्रा है इंटर के बाद नीट परीक्षा की तैयारी करेगी

 और भविष्य में डॉक्टर बन समाज सेवा करना चाहती है। रमसा परवीन अंत मे विद्यालय की दर्जनों बालिकाओं को थाना परिसर में कार्यालय एसएचओ आफिस मेश बैरक पुरुष महिला बंदी गृह सहित थाना परिसर का भ्रमण कराया गया और सभी के विषय मे विस्तृत जानकारी दी गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!