साइबर अपराध से बचाव और आत्मविश्वास बढ़ाने का संदेश
रेणुकूट (सोनभद्र)। स्थानीय थाना क्षेत्र के खाड़पाथर स्थित पंडित जगत नारायण शुक्ला इंटरमीडिएट कॉलेज में शुक्रवार को एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पिपरी थाना प्रभारी सतेंद्र कुमार राय ने छात्र-छात्राओं को विभिन्न पुलिस हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक किया। थाना प्रभारी ने छात्रों को बताया कि पुलिस हमेशा जनता की सुरक्षा और सहायता के लिए तत्पर रहती है।
उन्होंने कहा कि यदि किसी विद्यार्थी को कोई परेशानी हो, तो वे बिना झिझक अपने अभिभावकों या शिक्षकों से चर्चा करें, और आवश्यकता पड़ने पर पुलिस हेल्पलाइन नंबरों जैसे 112 (आपातकालीन सेवा), 1098 (बाल सहायता हेल्पलाइन), 181 (महिला हेल्पलाइन), 1930 (साइबर अपराध रिपोर्टिंग) आदि का प्रयोग करें।

उन्होंने विशेष रूप से साइबर अपराध से बचाव के उपायों पर चर्चा की और बताया कि सोशल मीडिया या अज्ञात लिंक पर व्यक्तिगत जानकारी साझा करने से बचें। थाना प्रभारी ने कहा कि जागरूक रहना ही अपराध से बचाव का सबसे प्रभावी तरीका है।
विद्यालय के संचालक आदर्श शुक्ला ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को किसी भी तरह की समस्या या भय अपने अंदर नहीं रखना चाहिए। अगर कोई उन्हें परेशान करता है, तो वे निःसंकोच पुलिस से संपर्क करें या विद्यालय प्रशासन को अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों में आत्मविश्वास और जागरूकता दोनों बढ़ाते हैं।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण, बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, और स्थानीय पुलिसकर्मी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को न केवल पुलिस सेवाओं से परिचित कराना था, बल्कि उन्हें समाज में सुरक्षित रहने के उपायों की जानकारी देना भी था।
