पिपरी (सोनभद्र) : नगर पंचायत पिपरी वार्ड 6 में कल शाम को करीब 6:00 बजे काशीराम आवास के पास बेहोशी की हालत में एक युवक पड़ा हुआ था।
देखने से ऐसा लग रहा था जैसे युवक के ऊपर हमला किया गया हो उसके सर से खून निकल रहा था और कान पर भी चोट के निशान थे। जब लोगों ने युवक को अचेत अवस्था में पड़े हुए देखा तो 112 नंबर पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस मौके पर आई और स्थानीय लोगों की मदद से युवक को हिंडाल्को अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। बाद में जानकारी मिली कि पैसे की तंगी की वजह से घर वाले युवक को वाराणसी ना ले जाकर वापस घर ले आए।
इस संबंध में जो जानकारी प्राप्त हो रही है उसके अनुसार वार्ड नंबर 10 निवासी कमलेश्वर चौधरी पिता लक्ष्मण चौधरी अपने मित्र के यहां गया हुआ था वहीं पर दोनों ने साथ बैठकर नशा किया उसके बाद दोनों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया।
विवाद होने पर उसके मित्र ने उसे मारा पीटा और बेहोशी की अवस्था में काशीराम आवास के बगल वाले पार्क के पास छोड़कर भाग गया। बाद मैं जब लोगों ने उसे देखा तो पुलिस की मदद से हिंडालको अस्पताल में भर्ती कराया गया।
युवक की पत्नी ने बताया की युवक ने एटीएम से ₹6000 निकासी किया था और रुपए साथ लेकर ही अपने मित्र के यहां गया हुआ था। ऐसे में यह संभावना हो सकती है की मारपीट और हमले की वजह पैसा हो। बहरहाल पुलिस इसकी जांच करेगी।
