वरिष्ठ पत्रकार राकेश यादव का निधन, स्थानीय पत्रकारों में शोक की लहर

Advertisements
Ad 3

राजेन्द्र प्रसाद ब्यूरो चीफ

चंदौली, 14 अक्टूबर 2025:चंदौली जिले की पत्रकारिता को मंगलवार को एक गहरा आघात लगा, जब जिले के अमर उजाला के वरिष्ठ पत्रकार राकेश यादव का वाराणसी स्थित बीएचयू अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। वे पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे, लेकिन अंतिम क्षणों तक पत्रकारिता से उनका जुड़ाव बना रहा।

स्व. राकेश यादव चंदौली के नरसिंहपुर ग्रामसभा अंतर्गत जसौली गांव के निवासी थे। वे पिछले 20 से 25 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में कार्यरत थे और जिले के सामाजिक, राजनीतिक एवं जनहित से जुड़े मुद्दों को मुखरता से उठाने के लिए जाने जाते थे।

निष्पक्ष रिपोर्टिंग, निर्भीक लेखन और सामाजिक सरोकारों के प्रति उनकी गहरी संवेदनशीलता ने उन्हें न केवल चंदौली, बल्कि पूर्वांचल के पत्रकारिता जगत में एक विशिष्ट पहचान दिलाई।

उनके निधन की सूचना मिलते ही जिले के पत्रकारों, जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों में शोक की लहर दौड़ गई। पत्रकार साथियों ने उन्हें एक ईमानदार, निडर और जनपक्षधर पत्रकार बताते हुए कहा कि उनकी कमी लंबे समय तक महसूस की जाएगी। उनकी सादगी, निष्ठा और समर्पण भाव पत्रकारिता के लिए प्रेरणा का स्रोत रहे हैं।
स्व. यादव की मृत्यु को जिले के पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति माना जा रहा है। तमाम पत्रकार संगठनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!