सोनभद्र 15 अक्टूबर 2025 डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र के डी बी ए सचिवालय में पूर्व अध्यक्षगण श्याम बिहारी यादव एडवोकेट एवं हीरालाल पटेल एडवोकेट के द्वारा बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश प्रयागराज के प्रत्याशी ज्योति सिंह राणा कानपुर का स्वागत किया गया !
बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश प्रयागराज की उम्मीदवार एडवोकेट ज्योति सिंह राणा कानपुर ने कहा कि आगामी होने वाले बार कौंसिल चुनाव को लेकर आज यहां सोनभद्र में आई हूं ! ज्योति सिंह राणा ने बताया की मैं एकीकृत बार एसोसिएशन कानपुर में पूर्व मंत्री रह चुकी हूं और अधिवक्ताओं की समस्याओं को पूर्ण रूप से वाकीब हूं मैं आप लोगों की बात बार काउंसिल में पूरी मजबूती के साथ उठाऊंगी और जनपद न्यायालय सोनभद्र कचहरी में डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अधिवक्ता पवन कुमार सिंह के साथ भ्रमण कर अधिवक्ताओं से अपने लिए प्रथम वरीयता का मत देने का अनुरोध किया। जिला न्यायालय में भ्रमण के दौरान दिन काफी संख्या में अधिवक्ताओं की मौजूदगी बनी रही।
इस अवसर पर राजेश कुमार यादव, प्रदीप कुमार मौर्य, रियाज खान, बीपी सिंह, राजेश कुमार मौर्य, विनीत श्रीवास्तव, कामता प्रसाद यादव, टीटू गुप्ता,नवीन कुमार पांडेय, दशरथ यादव, शाहनवाज आलम खान आदि लोग साथ उपस्थित रहे !
