कायस्थ वाहिनी अंतर्राष्ट्रीय के आगरा मण्डल इकाई का शपथ ग्रहण समारोह ऐतिहासिक रहा 

Advertisements
Ad 3

आगरा : 2 नवम्बर को आगरा के राज रॉयल गार्डेन रिजार्डस में आयोजित कार्यक्रम भगवान चित्रगुप्त के पूजन से प्रारम्भ हुआ ।  समारोह के मुख्य अतिथि वाहिनी प्रमुख पंकज भईया कायस्थ रहे और कार्यक्रम की अध्यक्षता बाहुबली सुरेन्द्र कुलश्रेष्ठ ने किया । 

     आगरा जनपद के युवा प्रकोष्ठों (यूथ ब्रिगेड, व्यापार और महिला प्रकोष्ठ) की प्रदेश महासचिव मनीष श्रीवास्तव, उपसचिव कमलेश श्रीवास्तव, महासचिव राजनीतिक प्रकोष्ठ बी के श्रीवास्तव सहित राजकुमार सिन्हा प्रदेश सचिव सांस्कृतिक द्वारा दिलाया गया ।

    समारोह में कई दर्जन सामाजिक, राजनीतिक और संगठन नेतृत्वकर्ता को मुख्य अतिथि वाहिनी प्रमुख पंकज भईया द्वारा सम्मनित किया गया ।

   अपने सम्बोधन में वाहिनी प्रमुख पंकज भईया नयन भगवान चित्रगुप्त की महत्ता का वर्णन करते हुए कहा, भगवान चित्रगुप्त समस्त जीवों के भगवान है, सभी जातियों के लिए पूजनीय हैं, इस धरा के प्रथान न्यायाधीश भगवान चित्रगुप्त ही सबके कर्मों के आधार पर कर्मफल प्रदान करते हैं।

     समारोह की अध्यक्षता कर रहे सुरेन्द्र कुलश्रेष्ठ नयन कहा हम तन, मन और धन से कायस्थ वाहिनी के साथ हैं आज हमारे समाज को कायस्थ वाहिनी की आवश्यकता है । हर घर से एक सदस्य कायस्थ वाहिनी में हो हम इस पर युद्ध स्तर पर कायस्थ वाहिनी के साथ हैं ।

   समारोह में मुख्य रूप से यूथ ब्रिगेड प्रदेश महासचिव सौरभ कुलश्रेष्ठ, इटावा अध्यक्ष सागर भटनागर, उत्तर प्रदेश अध्यक्ष ग्रामीण पत्रकार असोसिएशन एस एन श्रीवास्तव, कुलदीप सक्सेना, जिला अध्यक्ष आगरा शुभम कुलश्रेष्ठ, श्रवण श्रीवास्तव, सुभाष श्रीवास्तव, वकील अजय चन्द्रा, डॉ रतनेश श्रीवास्तव, अखिलेंद्र श्रीवास्तव ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर ऐतिहासिक बना दिया। 

कई सैकड़े में उपस्थित आगरा और आगरा जनपद के अगल बगल के जनपद से उपस्थित लोगों ने सराहना की और अन्त में विरादरी भोज समारोह सम्पन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!