चित्रांश सेवा समिति के सदस्य सुमित श्रीवास्तव की त्वरित कार्रवाई से बुजुर्ग सुरक्षित
आयुष श्रीवास्तव की रिपोर्ट
रेणुकूट (सोनभद्र)। रविवार को लगने वाले साप्ताहिक सब्जी बाजार में आज लगभग 4:15 बजे कैनोरिया के सामने एक ऑटो अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे उतर गया। बाजार में सब्जी बेच रहे लोगों में अफरा-तफरी मच गई अचानक हुए इस हादसे से सब्जी बेचने वाले लोग बाल-बाल बचे। इस दौरान विश्वकर्मा नगर, रेणुकूट निवासी लगभग 81 वर्षीय बुजुर्ग सब्जी विक्रेता ऑटो की चपेट में आकर घायल हो गए।

घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों में भारी आक्रोश था, लेकिन स्थानीय नागरिकों ने ऑटो चालक को भीड़ के गुस्से से बचाया। इसी बीच, घटना की सूचना चित्रांश सेवा समिति के सक्रिय सदस्य सुमित श्रीवास्तव को दी गई। सुमित श्रीवास्तव तुरंत अपने सहयोगी पियूष चौरसिया और बजरंग झा के साथ मौके पर पहुँचे और स्थिति को संभाला।

सुमित श्रीवास्तव ने स्वयं घायल बुजुर्ग को तुरंत निकट के अस्पताल पहुँचाकर उपचार कराया। चिकित्सकों ने बताया कि समय पर पहुँचाने के कारण बुजुर्ग अब सुरक्षित हैं। बुजुर्ग सहित बाजार में मौजूद लोगों ने सुमित श्रीवास्तव और उनकी टीम की इस संवेदनशील व त्वरित कार्रवाई की सराहना की।

स्थानीय लोगों ने बताया कि रविवार बाजार के दिन कैनोरिया क्षेत्र में अत्यधिक भीड़ और ट्रैफिक जाम लगने के कारण ऐसी दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है, जिससे आम जनता को भी भारी परेशानी होती है।

सुमित श्रीवास्तव ने कहा कि वे जल्द ही SDM को संयुक्त रूप से ज्ञापन देकर रेणुकूट–पिपरी क्षेत्र में एक सुव्यवस्थित एवं सुरक्षित सब्जी मंडी की स्थापना की मांग करेंगे। उनके अनुसार, इस व्यवस्था से न केवल सब्जी विक्रेताओं बल्कि आम नागरिकों को भी भीड़भाड़ और ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी और भविष्य में ऐसे हादसे रुक सकेंगे।
