आयुष श्रीवास्तव/वीरेन्द्र नाथ
चोपन (सोनभद्र)। सोनभद्र। उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के कार्यक्रम की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। ज्ञात हो कि माननीय मुख्यमंत्री जी 15 नवंबर को सोनभद्र आ रहे हैं।

वह चोपन के रेलवे ग्राउंड में आयोजित जनजाति गौरव दिवस में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे। शासन प्रशासन के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी के जिला नेतृत्व ने भी अपने मुख्यमंत्री के स्वागत और कार्यक्रम में कोई त्रुटि ना रह जाए इसके लिए अपनी कमर कस ली है और व्यवस्था की दृष्टि से वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी तय कर दी गई है।

तैयारी को लेकर भारतीय जनता पार्टी की लगातार बैठ करके समीक्षा की जा रही है। आज चोपन में राज्य मंत्री श्री संजीव गौड़, जिला प्रभारी भाजपा सोनभद्र श्री अनिल सिंह एवं भाजपा जिला अध्यक्ष सोनभद्र श्री नंदलाल जी ने सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी जनजाति समाज के गौरव भगवान बिरसा मुंडा जी के 150वी जयंती के अवसर पर सोनभद्र आ रहे हैं यह हम सभी के लिए गौरव का विषय है कि हमारे जनजाति क्षेत्र में माननीय मुख्यमंत्री जी का आगमन है।

अतः हम सभी कार्यकर्ता बंधुओं को अपनी जिम्मेदारी निष्ठा पूर्वक पूर्ण करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाना है। इस मौके पर महामंत्री रामसुंदर निषाद, कृष्ण मुरारी गुप्ता, ब्लॉक प्रमुख अजीत रावत, पिपरी नगर पंचायत अध्यक्ष दिग्विजय सिंह, राज बाबू वर्मा, प्रदीप अग्रवाल, संजय केसरी, शिवनाथ जायसवाल, रामनिवास तोमर, डॉक्टर सत्येंद्र आर्य, सुनील सिंह, मनोज सोनकर, विकास चौबे, संतोष पटेल, दिव्या विकास सिंह बिट्टू, संतोष साहनी, अनिल पाठक, धर्मेंद्र जायसवाल, कुश भारती, प्रभा शंकर मिश्रा, सुनील चौबे एवं अन्य कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।
