आयुष श्रीवास्तव / वीरेन्द्र नाथ
मालाडोढा, कटौन्धी (सोनभद) : मालाडोढा प्राथमिक विद्यालय कटौन्धी में बाल दिवस बड़े ही हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों के लिए विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं एवं रोचक गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिनमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में हिंडाल्को के जनसंपर्क अधिकारी श्री प्रशांत श्रीवास्तव उपस्थित रहे। उन्होंने बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि बच्चे राष्ट्र का भविष्य हैं और उनके सर्वांगीण विकास के लिए ऐसे आयोजन अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अलका कौशिक एवं सह-अध्यापिका श्रीमती प्राची श्रीवास्तव ने विभिन्न खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का संचालन किया तथा विद्यार्थियों को बाल दिवस का महत्व समझाया। उन्होंने चाचा नेहरू के बाल प्रेम और उनके आदर्शों को याद करते हुए बच्चों को प्रेरणादायी संदेश भी दिया।
आयोजित प्रतियोगिताओं—दौड़, रस्सीकूद, म्यूजिकल चेयर, चित्रकला आदि—में विजयी रहे छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि एवं विद्यालय प्रबंधन द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए। बच्चों के चेहरों पर खुशी और उत्साह देखने लायक था।
कार्यक्रम विद्यालय प्रांगण में सौहार्दपूर्ण एवं उत्सवमय वातावरण में सम्पन्न हुआ। विद्यालय परिवार ने इसे सफल बनाने के लिए सभी अभिभावकों एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।
