आयुष श्रीवास्तव / वीरेन्द्र नाथ
रेणुकूट (सोनभद्र)। आदित्य बिड़ला समूह के हृदय स्व0 श्रीयुत आदित्य विक्रम बिड़ला के जन्मदिवस पर हिण्डालको द्वारा संचालित आदित्य बिड़ला इण्टरमीडिएट कॉलेज, रेणुकूट में भूतपूर्व विद्यार्थियों का सम्मेलन रिवाइंड 2025 का आयोजन किया गया। विगत 62 वर्षों से संचालित इस विद्यालय से उत्तीर्ण हुए 100 से अधिक विद्यार्थी इस आयोजन में सम्मिलित हुए जो वर्तमान में देश-विदेश में कार्यरत रह कर अपने राष्ट्र व समाज की सेवा कर रहे हैं।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि हिण्डाल्को रेणुकूट के मानव संसाधन विभाग के सहायक उपाध्यक्ष एवं विद्यालय प्रबन्धक श्री अजय कुमार सिन्हा, विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री दयानन्द शुक्ल व उप-प्रधानाचार्य विजय भागवत पाटिल के साथ भूतपूर्व विद्यार्थियों ने श्रीयुत आदित्य विक्रम बिड़ला के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया। तदुपरान्त सभी भूतपूर्व विद्यार्थियों का तिलक लगाकर व पुष्प देकर स्वागत किया गया।

प्रधानाचार्य महोदय ने मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया तथा स्मृति चिन्ह देकर उनका आभार व्यक्त किया। साथ ही मुख्य अतिथि के कर कमलों द्वारा सभी भूतपूर्व विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि महोदय ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए सभी भूतपूर्व व वर्तमान विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ देते हुए उनकी उत्तरोत्तर सफलता की कामना की।
विद्यालय की संगीत शिक्षिका श्रीमती ज्योति मिश्रा के निर्देशन में छात्राओं ने खूबसूरत स्वागत गीत तथा श्रीमती पुष्पिता पाठक के निर्देशन में तैयार मनमोहक समूह नृत्य प्रस्तुत किया। उप-प्रधानाचार्य ने भूतपूर्व विद्यार्थियों को आदित्य बिड़ला समूह की मुख्य शिक्षा अधिकारी श्रीमती ज्योत्सना सक्सेना का संदेश सुनाया तथा प्रधानाचार्य ने अपने सम्बोधन मे सभी भूतपूर्व विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनका स्वागत किया। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से भूतपूर्व विद्यार्थी वर्तमान विद्यार्थियों के प्रेरणास्रोत बनेंगे।

शिक्षिका डॉ0 स्मिता सिंह द्वारा भूतपूर्व विद्यार्थियों के लिए मनोरंजक खेल व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका उन्होंने भरपूर लुत्फ उठाया। भूतपूर्व विद्यार्थियों ने अपने अनुभवों को उपस्थित वर्तमान विद्यार्थियों के साथ साझा किया तथा उन्हें सदैव आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा दी।
विद्यालय के पूर्व छात्र व रेणुकूट के सम्मानित चिकित्सक डॉ. विनोद राय द्वारा कक्षा 10 व 12 की वर्ष 2025 की बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र पीयूष कुमार एवं श्रवण कुमार तथा छात्रा रिया सिंह को प्रशस्ति पत्र व नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक डॉ. बबलू कुमार भट्ट ने किया तथा वरिष्ठ शिक्षक श्री हनुमान प्रसाद शुक्ला ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम प्रभारी शिक्षक श्री शिव नारायण सिंह, बेहद खूबसूरत मंच सज्जा करने वाले कला शिक्षक श्री सत्येन्द्र सिंह, भूतपूर्व विद्यार्थी के रूप में उपस्थित ग्रासिम केमिकल इण्डस्ट्रीज लिमिटेड, रेणुकूट के प्रमुख श्री श्री राजन पाठक, हिण्डाल्को इण्डस्ट्रीज लिमिटेड, रेणुकूट के श्री हंसराज सिंह, श्री के.के. सिंह आदि के साथ-साथ विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों का सहयोग सराहनीय रहा।
