भारतीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय अधिवेशन में बड़ी संख्या में शामिल होंगे पत्रकार

Advertisements
Ad 3

प्रयागराज। पत्रकारों के अधिकार, सम्मान और सुरक्षा के लिए सतत संघर्षरत भारतीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के तत्वावधान में आगामी 4  जनवरी 2026, दिन रविवार को शंकर लाल सोसायटी हाल, कमला नेहरू रोड, सिविल लाइन प्रयागराज में भव्य राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन होने जा रहा है। देशभर के वरिष्ठ पत्रकार, संपादक, प्रतिनिधि और मीडिया कर्मी इस अधिवेशन में शामिल होकर पत्रकारिता के मौलिक अधिकारों पर मंथन करेंगे।

इस राष्ट्रीय आयोजन को सफल बनाने के उद्देश्य से प्रदेश इकाई के पदाधिकारियों और सक्रिय पत्रकारों की एक महत्वपूर्ण बैठक 16 नवम्बर 2025, दिन रविवार  12 बजे प्रयागराज के सिविल लाइन के पास अखिलेश निहोर राकेश भारतीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के प्रदेश संयोजक के आवास पर संपन्न हुई। बैठक में जिलेभर के पत्रकारों ने एकजुट होकर कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया।

बैठक की अध्यक्षता भारतीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के जिला अध्यक्ष शकील अहमद ने की। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि पूर्ववर्ती सरकार द्वारा अधूरा छोड़ा गया पत्रकार सुरक्षा कानून पूर्ण रूप से लागू हो। पत्रकार केवल खबर नहीं लिखते, वे समाज का आईना हैं और उनकी सुरक्षा पूरे लोकतंत्र की सुरक्षा है।

बैठक में संगठन के पदाधिकारियों में मणिशंकर सिन्हा (राष्ट्रीय अध्यक्ष), विमलेश कुमार त्रिपाठी (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष), मस्तराम मिश्रा (राष्ट्रीय महासचिव), अशोक कुमार श्रीवास्तव (राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष), रजनीश श्रीवास्तव (प्रदेश प्रभारी), मो सलीम (जिला महामंत्री), अमित श्रीवास्तव, जलज सिंह, दिव्यांशु वर्मा, दीपक कुमार, दीपम कुमार, दीपांशु, रूपक कुमार, वरुण कुमार सिंह, विनोद कुमार जायसवाल सहित अनेक पत्रकार मौजूद रहे।

सभी उपस्थित पत्रकारों ने एकस्वर में यह निर्णय लिया कि पूरे हिंदुस्तान से प्रतिनिधिमंडल बड़ी संख्या में प्रयागराज अधिवेशन में पहुंचेगा और प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून को सशक्त रूप से लागू करवाने के लिए संगठित संघर्ष को गति देगा।

बैठक का माहौल उत्साह, एकजुटता और पत्रकारिता के गौरव को पुनर्स्थापित करने के दृढ़ संकल्प से भरा रहा। अधिवेशन को लेकर प्रयागराज जिले में उत्साह का वातावरण है, और सभी पत्रकार साथी इस आयोजन को सफल बनाने के लिए एकजुट होकर तैयारी में जुट गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!