आयुष श्रीवास्तव / वीरेन्द्र नाथ
रेणुकूट (सोनभद्र)। जिलाधिकारी बद्रीनाथ सिंह ने नगर पंचायत पिपरी के सभी बूथ पर चल रहे प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) अभियान का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों से अभियान की प्रगति की विस्तृत जानकारी ली और मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की स्थिति का जायज़ा लिया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बीएलओ से वार्ता करते हुए निर्देश दिया कि मतदाताओं से संपर्क बढ़ाया जाए, SIR प्रक्रिया में तेजी लाई जाए और सभी फॉर्म समय पर एकत्रित करके निर्धारित समयसीमा के भीतर कार्य पूरा किया जाए। उन्होंने मतदाताओं और स्थानीय नागरिकों से भी अपील की कि वे सहयोग कर अपने फॉर्म समय पर जमा करें।

जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि SIR पुनरीक्षण कार्य को 4 दिसंबर तक हर हाल में पूरा करना है, इसलिए अंतिम तारीख का इंतजार किए बिना लोग जल्द से जल्द प्रक्रिया पूर्ण कराएं।

इस दौरान बीएलओ ने सुरेश चौरसिया, नीतिश कुमार, पियूष चौरसिया, सुमित श्रीवास्तव तथा अन्य स्थानीय सहयोगियों के प्रयासों की सराहना की, जिन्होंने घर–घर जाकर लोगों को जागरूक किया और SIR फॉर्म खोजने व भरवाने में सक्रिय भूमिका निभाई।

निरीक्षण के समय क्षेत्रीय लेखपाल रंजय कुमार यादव सहित अन्य अधिकारी भी जिलाधिकारी के साथ मौजूद रहे।

