बिजय कुमार तिवारी के मृत्यु से रेनुकूट शोकाकुल

Advertisements
Ad 3


मात्र एक दिन पहले हुई थी पिता की भी मौत


वीरेंद्र नाथ की रिपोर्ट

रेनुकूट (सोनभद्र) : गत दिनों अपनी बैगनार कार से स्वयं चलाकर लखनऊ से रेनुकूट आ रहे बिजय कुमार तिवारी (58) की असामयिक कार दुर्घटना में मौत की खबर से स्थानीय इलाके में शोक की लहर फैल गई है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सबके दिल अजीज ब्यवहार कुशल समाज सेवी राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के रेनुकूट नगर के धर्म जागरण प्रमुख विजय कुमार तिवारी विगत दिनों अपना रूटीन चेकप कराने के लिए लखनऊ स्थित पीजीआई अस्पताल गये हुए थे वही पर पिता के तबीयत खराब हो जाने की खबर सुनते ही तुरन्त श्री तिवारी लखनऊ से स्वंय अपनी बैगनार कार चलाकर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से आरा ( बिहार ) अपने घर की तरफ चल पड़े हाइवे पर ही अकबर पुर में एक ट्रक से उनके कार की टक्कर हो गई एवं ट्रक में उनकी कार फंस गयी तथा ट्रक ड्राइवर लगभग एक कि० मी० तक उनको एवं उनकी कार को घसीटते चला जा रहा था जिससे उन्हे अति गम्भीर चोटे आ गयी उसी रास्ते से गुजर रहे एक दम्पत्ती परिवार ने इस दर्दनाक घटना को देखते ही अपनी कार से ट्रक को ओभरटेक करके ट्रक को रोकवा कर विजय कुमार तिवारी को कार से निकालकर स्थानिय अस्पताल में दाखिल कराया तथा मानवता का परिचय देते हुए उनके रिस्तेदार को मोबाइल पर जानकारी दिया दिया जिससे एक्सिडेन्ट की खबर सुनकर परिवार तथा रिश्तेदार के लोगो को जानकारी दिया मानवता के प्रतीक वे दम्पत्ती परिवार तब तक अस्पताल से नही हटे जब तक परिवार व रिस्तेदार आरा से अकबर पुर अस्पताल नहीं पहुंचे परिवार और रिस्तेदार के लोग उन्हे अकबर पुर अस्पताल से लेकर वाराणसी स्थिति ट्रामा सेंटर में दाखिल कराया जहां ‘उनका इलाज चल रहा था लेकिन ईश्वर को कुछ और मन्जूर था उनकी 24 नवम्बर की रात्रि लगभग 9.30 पर मौत हो गई । तथा बड़े ही दुःख की बात यह रही कि उनके पिता नित्यानन्द तिवारी ( 90 )की मौत 23 नवम्बर की भोर में ही हो गई थी इन दोनो मौतो ने परिवार व रिस्तेदारो एवं शुभचिन्तको को झकझोर कर रख दिया है मृत्यु हो जाने पर परिवार व रिस्तेदारो ने उन्हे अपने मूल निवास आरा (विहार) ले गये शव पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया. जहां उनका दांह संस्कार सम्पन्न हुआ उनके बड़े बेटे चन्द्र भूषण तिवारी ने अपने पिता को मुखाग्नि दी । मृतक विजय कुमार तिवारी अपने पिछे पत्नी सहित दो बेटा एक बेटी छोड़ गये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!