स्थानीय क्षेत्र में खुशी की लहर, पगड़ी तथा माला पहना कर हुए सम्मानित
चन्दौली : चन्दौली जिले के नरसिंहपुर (खुर्द) निवासी राजेन्द्र प्रसाद को भारतीय पत्रकार सुरक्षा परिषद में उत्तर प्रदेश के चन्दौली जिले का पुनः जिला अध्यक्ष बनाकर ज़िम्मेदारी दी गई है।

जिला अध्यक्ष नियुक्त होने पर भारतीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के सदस्यों में खुशी की लहर है। समर्थकों ने इस मौके पर माला तथा पगड़ी पहना कर सम्मानित करते हुए मिठाई बांटी।

साथ ही भारतीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मणिशंकर सिन्हा का आभार जताया।

इस खुशी के अवसर पर भुल्लन प्रजापति, विजय दुबे, रामाश्रय खरवार, रविशंकर श्रीवास्तव, अजय राज, विनय सहित अनेकों लोग उपस्थित रहे।

