सोनभद्र में चावल की बिल्टी पर अवैध रूप से शराब लादकर ले जाने के मामले में दुद्धी कोतवाली पुलिस ने चालक और ट्रक मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। ट्रक में लगभग एक करोड़ रुपये की शराब लादकर ले जाया जा रहा था।
सोनभद्र: उत्तर प्रदेश में सोनभद्र के हाथीनाला-दुद्धी मार्ग पर स्थित खतरनाक रजखड़ घाटी में शनिवार देर रात एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दुद्धी पुलिस को ट्रक में लदे चावल की बोरियों के नीचे छिपाकर ले जाई जा रही पंजाब निर्मित भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की खेप मिली। तिरपाल फटने से सड़क पर बोतलें बिखरते देख पुलिसकर्मी भी स्तब्ध रह गए। चालक व खलासी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।
मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी दुद्धी एवं चौकी प्रभारी इंचार्ज हरिकेश राम आजाद ने तुरंत आबकारी विभाग की टीम को सूचित किया। संयुक्त कार्रवाई में McDowell No.1 और Royal Challenge ब्रांड की कुल 326 पेटियां तथा 169 प्लास्टिक बोरियों में भरी 15,669 बोतलें बरामद की गईं। कुल 5960.265 लीटर अवैध शराब की बाजार कीमत लगभग करोडों रुपए आंकी गई है।
पुलिस के अनुसार, यह उत्तर प्रदेश में पंजाबी शराब की अब तक की सबसे बड़ी एकल खेप है। जांच में सामने आया कि ट्रक के केबिन से बरामद बिल्टी, टैक्स इनवॉइस व ई-वे बिल में दर्ज वाहन नंबर अलग था, जबकि असली नंबर UP63 T6441 निकला। स्पष्ट है कि फर्जी दस्तावेजों के जरिए अंतरराज्यीय शराब तस्करी का बड़ा रैकेट चल रहा था। पुलिस ने ट्रक मालिक रविन्द्र नाथ यादव (निवासी खरैला सराय पलटू, आजमगढ़) तथा दिल्ली की दो फर्मों- श्री राम एंटरप्राइजेज व कृष्णा ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट पैकर्स एंड मूवर्स- को नामजद आरोपी बनाया है।
थाना दुद्धी में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। चालक व खलासी की तलाश में दबिशें जारी हैं। इस बड़ी सफलता में चौकी प्रभारी हरिकेश राम आजाद, उप निरीक्षक जयशंकर राय, हेड कांस्टेबल सर्वेश कुमार सिंह, कांस्टेबल मोहम्मद गनी शाह, लक्ष्मण शंकर यादव, विनय चन्द भारती एवं अमरजीत कुमार की टीम ने अहम भूमिका निभाई। पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त मुहिम से करोड़ों रुपए की शराब तस्करी की साजिश को करारा झटका लगा है।
