चोपन (सोनभद्र) : सोन नदी के पावन तट पर विराजमान सोनेश्वर महादेव मंदिर के प्रांगण में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा के चतुर्थ दिवस ध्रुव की कथा सुनाई ध्रुव 5 वर्ष की अवस्था में भगवान को प्राप्त कर लिए काल को भी हिम्मत नहीं है कि भगवान के भक्त को काल भी स्पर्श कर सके बच्चों को संस्कार अवश्य दीजिए संस्कार अति आवश्यक है संस्कार कथा में आने से माता पिता से प्राप्त होता है।

प्रिय व्रत की कथा सुनाएं नरको के बारे में बताए कर्म के अनुसार फल जीव को फल भोगना पड़ता है नरको से बचने का एक उपाय है भगवान का भजन है जीवन में भजन अति आवश्यक है अजामिल की कथा सुनाएं कहा कि जो भगवान का पूजन करते है भजन करते उनको यम के दूत नहीं भगवान के परम धाम को जाते हैं भक्त प्रहलाद की कथा सुनाएं प्रभु राम की कथा सुनाएं प्रभु बाल कृष्ण के जन्मोत्सव प्राकट्य की कथा सुनाएं नन्द भगवान के भवन में धूम धाम से उत्सव मनाया गया इस अवसर पर महेंद्र केसरी प्रदीप अग्रवाल श्याम सुंदर निषाद पम्मी केसरी राम सुंदर निषाद राजेश साहनी सहित तमाम भक्तगण मौजूद रहे।
