हिण्डाल्को में उत्साह के साथ मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस

Advertisements
Ad 3

रेणुकूट (सोनभद्र)। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी हिण्डाल्को में अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस उत्साह के साथ मनाया गया। मानवीय सम्मान और अधिकारों को समर्पित मानवाधिकार दिवस पर मल्टी फैसिलिटी हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद उप जिला मजिस्ट्रेट दुद्धी/ पिपरी श्री निखिल यादव, सहायक श्रमायुक्त श्री विजय प्रताप यादव समेत हिण्डाल्को के वरिष्ठ अधिकारियों एवं मान्यता प्राप्त श्रम संगठनों के पदाधिकारियों ने दीप प्रज्ज्वलन व आदित्य वंदना के साथ की।


कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुए मंच संचालन कर रहे क्लस्टर कॉम्पलाइंसेज़ हेड श्री सुशील ब्रह्मचारी ने सभी को मानवाधिकार की शपथ दिलवाई तथा उसकी रुपरेखा प्रस्तुत की। मानवाधिकार के इतिहास को बताते हुए उन्होंने वर्तमान में इसकी प्रासंगिकता को भी दर्शाया। उन्होंने जानकारी देते हुए यह भी बताया कि इस साल की शुरुआत से ही मानवाधिकार जारूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत हमारे 20 प्रशिक्षकों द्वारा 4200 से अधिक संविदा कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया।

वहीं 4500 से अधिक स्थाई कर्मियों को भी प्रशिक्षण दिया गया है। कार्यक्रम के मध्य में वीडियो के माध्यम से मानवाधिकार की समझ को और अधिक विकसित करने का प्रयास किया गया।


वहीं इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री निखिल यादव ने बताया कि यह दिवस हर साल 10 दिसम्बर को मनाया जाता है और इसका मुख्य उद्देश्य मानवता, न्याय, समानता और मानवीय अधिकारों को बढ़ावा देना है।

आज के दौर में एक नया राइट इंट्रोड्यूज़ किया गया है जिसका हमे विशेष ध्यान रखना है जो कि है- डिजिटल राइट्स अर्थात आपको कोई कंपनी या सरकार आपकी डिजिटल जानकारी साझा करने के लिए आपको बाध्य नहीं कर सकती है।


वहीं श्री विजय प्रताप यादव ने बताया कि मानवाधिकार दिवस समाजिक न्याय और नैतिकता का महत्त्वपूर्ण सन्देश देता है जो हमें यह सिखाता है कि प्रत्येक व्यक्ति को एक-दूसरे के अधिकारों का सम्मान करना चाहिए एवं यह ध्यान रखना चाहिए कि हमारी वजह से किसी अन्य व्यक्ति के मौलिक अधिकारों का हनन भी न हो।


वहीं, सीएचआरओ श्री समीक बसु ने भी वीडियो संदेश तथा क्लस्टर हेड श्री समीर नायक, मानव संसाधन प्रमुख श्री जसबीर सिंह ने ऑनलाइन संदेश के माध्यम से मानवाधिकार दिवस का महत्व बताते हुए कहा कि मानवीय सम्मान, न्याय, समानता और स्वतंत्रता हर व्यक्ति के जीवन का मूल होना चाहिए।

इस दिन को मनाने का मकसद हमें यह याद दिलाना है कि प्रत्येक व्यक्ति को गर्व के साथ उनके अधिकारों को उठाने और समर्थन करने का हक़ है।


वहीं, पीबीयू हेड- एचआरबीपी श्री अजय सिन्हा जी ने बताया कि यह हमारी उपलब्धि है कि हम किसी भी स्तर पर कर्मचारियों को नियुक्त करने से पूर्व उन्हें पॉश एवं मानवाधिकार का प्रशिक्षण देते हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि हिण्डाल्को में हम मानवाधिकार सम्मान की परिपाटी को हमेशा से साथ लेकर आगे बढ़े हैं और आगे भी इसे मजबूती से जारी रखेंगे।


साथ ही उन्होंने बताया कि इस उद्देश्य हेतु यह पूरा हफ्ता मानवाधिकार सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा जिसके अंतर्गत विभिन्न प्लांटों के एच आर प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में गोष्ठी, रैली, नुक्कड़ नाटक इत्यादि के जरिये मानवाधिकार जागरुकता फैलाने का प्रयास करेंगे।


इस दौरान क्विज़ एवम पैनल डिस्कशन का भी आयोजन किया गया जिसमे पैनलिस्ट के तौर पर श्री निखिल यादव, श्री विजय प्रताप यादव, श्री अजय सिन्हा एवं लीगल हेड श्री विजयकांत दुबे द्वारा मानवाधिकार के संबंध में विशिष्ट जानकारी साझा की गई।

इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारी श्री जयेश पवार, श्री तपन पॉल, श्री स्वपन गुप्ता, श्री हिमांशु श्रीवास्तव, श्री जयश्री तिवारी, श्री सुनील मिश्रा, डॉ. नीलम त्रिपाठी, कर्नल (सेनि.) रोहित शर्मा, श्री यशवंत कुमार समेत मान्यता प्राप्त यूनियन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!