आयुष श्रीवास्तव / वीरेन्द्र नाथ
पिपरी (सोनभद्र) : पिपरी चौराहे के समीप स्थित चित्रगुप्त मंदिर के प्रांगण में दिर्घायु वरिष्ठ नागरिक संगठन की मासिक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता राजकीय इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य राज नारायण मिश्र ने की।
बैठक में वरिष्ठ नागरिकों ने समाज से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया तथा स्वस्थ एवं सक्रिय जीवन शैली अपनाने के उपायों पर चर्चा की।

यह मासिक बैठक अभय फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित की जाती है, जिसके अंतर्गत हर माह अलग-अलग स्थानों पर वरिष्ठ नागरिक एकत्र होकर सामाजिक मुद्दों पर विमर्श करते हैं।
इस माह की बैठक भी सभी सदस्यों के सुझावों के बाद चित्रगुप्त मंदिर परिसर में आयोजित की गई।
अभय फाउंडेशन के प्रबंधक अभय भार्गव ने वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य, सुरक्षा और सामाजिक सहभागिता को बढ़ावा देने से जुड़े अपने विचार रखे।

इस बैठक में राज नारायण मिश्र, अर्जुन सिंह, रमाशंकर पाण्डेय, अवधेश शुक्ला, सुरेश चंद्र श्रीवास्तव, लालजी गुप्ता, रमेश सिंह, साधु सिंह (योग विषय पर मार्गदर्शन दिये), शम्भू पाठक (सामाजिक समाधान पर अपने विचार प्रस्तुत किए) दर्जनों वरिष्ठ नागरिक शामिल रहे और अंत में सभी ने नियमित रूप से ऐसे आयोजनों में भाग लेने का संकल्प लिया।
