गोकुल में माखन चोरी की बढ़ती घटनाएँ, नन्द नंदन नन्दलाल फिर आए चर्चा में।

Advertisements
Ad 3

आयुष श्रीवास्तव / वीरेन्द्र नाथ

रेणुकूट (सोनभद्र) : समन्वय परिवार में सनातन एकता सेवा संघ द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में प्रसिद्ध कथा वाचक पूज्य गुरुदेव अखिलेश्वरानंद महाराज जी ने अपनी कथा में बताना शुरू किया कि किस प्रकार गोकुल ग्राम में बीते दिवस माखन चोरी की कई नई घटनाएँ सामने आईं, जिनमें नंद के नन्हे पुत्र कृष्ण को मुख्य संदिग्ध बताया गया है। ग्राम की अनेक गोपियों ने दावा किया है कि उनके घरों में रखे माखन के मटके प्रातःकाल खाली पाए गए।

गोपियों के अनुसार घटना क्रम में ग्राम की वरिष्ठ गोपी श्रीमती ललिता ने बताया कि उनके घर के आँगन में छोटे-छोटे पैरों के निशान माखन गिराते हुए बाहर तक दिखाई दिए। उन्होंने कहा—

“जब हम माखन मथ रही थीं, तभी कहीं दूर कान्हा और ग्वाल-बालों की धीमी खिलखिलाहट सुनाई दी। ज्योंही हम पहुँची, मटके आधे खाली थे।”

अन्य गोपियों ने भी यही आरोप दोहराया कि बालक कृष्ण माखन चुराकर या तो स्वयं खाते हैं अथवा बछड़ों एवं बंदरों में बाँट देते हैं।

यशोदा मैया से शिकायत

गोपियों का एक दल नंद भवन पहुँचकर यशोदा मैया से शिकायत दर्ज कराने पहुँचा।
मैया ने मुस्कुराते हुए सभी की बात सुनी, किंतु नन्हे कृष्ण को पकड़ने का प्रयास विफल रहा, क्योंकि बालक कृष्ण बार-बार माँ की पकड़ से फिसलकर दूर भागते रहे।

घटना का मधुर मोड़

जब अंततः कृष्ण पकड़ में आए, तो उनके गाल मुंह माखन से लथपथ थे और बड़ी-बड़ी आँखों में मासूम चमक थी।
उन्होंने सफाई देते हुए कहा—

“मैया! मैं तो बस देख रहा था कि आपका बनाया माखन कितना स्वादिष्ट है।”

इस मासूम उत्तर ने सभी को भाव-विभोर कर दिया। गोपियाँ नाराज़गी भूलकर हँस पड़ीं और नंदलाला के साथ चित्र-सी मधुर स्मृति बन गई।

ग्राम में उत्साह का वातावरण

माखन चोर की इस नटखट लीला ने पूरे गोकुल में उल्लास का वातावरण बना दिया है।
ग्राम के बुजुर्गों का कहना है कि यह बाल-क्रीड़ा मात्र नहीं, बल्कि भक्तों के हृदय का माखन—अर्थात् निष्कपट प्रेम—को स्वीकार करने की दिव्य लीला है।
कथा में मुख्य अतिथि सी ओ पिपरी अमित कुमार और थाना प्रभारी सतेंद्र राय रहे । सी ओ ने भगवान श्री कृष्ण को नमन करते हुए कहा कि माताएं अपने बच्चों पर ध्यान दें क्योंकि बच्चे कि प्राथमिक पाठशाला माताएं ही हैं। कथा में मुख्य यजमान अवधेश मिश्र, विकास सिंह,शमशेर सिंह रहे।
आयोजक समिति मिथलेश मिश्र,पवन पांडेय ,आशीष मिश्र, अनुराग पाठक, समेत नगर के गणमान्य दिनेश गुप्ता सुनील अग्रवाल, उदय नाथ मौर्य व भक्त गण ने खूब आनंद लिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!