पुलिस द्वारा साइबर फ्राड के 1,90,000/- रुपये सफलतापूर्वक कराए गए वापस

Advertisements
Ad 3

वीरेंद्र नाथ संवाददाता

पिपरी (सोनभद्र) : पुलिस अधीक्षक सोनभद्र *श्री अभिषेक वर्मा* द्वारा साइबर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान तथा अपर पुलिस अधीक्षक महोदय (मुख्यालय) के दिशा-निर्देशन में थाना पिपरी पुलिस द्वारा सराहनीय कार्यवाही की गई है।थाना पिपरी क्षेत्र निवासी आवेदक *सौरभ नंदा पुत्र श्री सुनील नंदा, निवासी 51-ए, हिंडालको कॉलोनी, रेनूकूट, थाना पिपरी, जनपद सोनभद्र* के खाते से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा साइबर फ्राड के माध्यम से धनराशि ट्रांसफर कर ली गई थी।प्रकरण की सूचना प्राप्त होते ही थाना पिपरी पुलिस/साइबर टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए संबंधित बैंक से पत्राचार कर फ्राड की गई धनराशि को तत्काल होल्ड कराया गया तथा निर्धारित प्रारूप में नोटिस की कार्यवाही पूर्ण कर *कुल 1,90,000/- रुपये* आवेदक के मूल खाते में सफलतापूर्वक वापस कराए गए।*धनराशि वापस मिलने पर आवेदक द्वारा श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय तथा थाना पिपरी/साइबर टीम के अधिकारी एवं कर्मचारियों की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई।**प्राप्त धनराशि का विवरण –*कुल धनराशि: 1,90,000/- रुपये*कार्यवाही करने वाली टीम –*1. प्र0नि0 सत्येन्द्र कुमार राय, थाना पिपरी, सोनभद्र।2. उ0नि0 दिलीप कुमार सिंह, थाना पिपरी, सोनभद्र।3. म0आ0 अर्चना, थाना पिपरी, सोनभद्र।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!