मुगलसराय में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना

Advertisements
Ad 3

24 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे

विधायक रमेश जायसवाल ने दिया आशीर्वाद

डीडीयू नगर (चंदौली)। मुगलसराय के नियामताबाद विकासखंड परिसर में शुक्रवार शाम मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 24 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ आयोजित इस कार्यक्रम में कुल 25 जोड़ों के विवाह का प्रस्ताव था।
इस योजना के अंतर्गत, नवविवाहित दंपतियों को सरकार की ओर से आवश्यक उपहार प्रदान किए गए। साथ ही, आर्थिक सहायता राशि को 51,000 रुपये से बढ़ाकर 1,00,000 रुपये कर दिया गया है, जो नियमानुसार प्रत्येक जोड़े को उपलब्ध कराई जाएगी। यह कदम आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की सहायता के लिए उठाया गया है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक रमेश जायसवाल ने सभी नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया। उन्होंने बताtया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पूरे जनपद में सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। विधायक ने सामूहिक विवाह सहायता राशि में वृद्धि को अत्यंत सराहनीय कदम बताया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आर. जगत साईं, खंड विकास अधिकारी शरतचंद्र शुक्ला, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजीव कुमार और ब्लॉक प्रमुख कमला यादव सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम स्थल पर अतिथियों और वर-वधू पक्ष के लोगों के लिए जलपान एवं भोजन की उत्कृष्ट व्यवस्था की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!