रात करीब 8 बजे एक बाइक और ट्रक की भिड़ंत में दो लोग हुए घायल

Advertisements
Ad 3

आयुष श्रीवास्तव / वीरेन्द्र नाथ
रेणुकूट (सोनभद्र) : थाना पिपरी के अंतर्गत जैन टॉकीज पिपरी के समीप आज रात लगभग 8 बजे एक बाइक और ट्रक की भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान अभिमन्यु सिंह एवं निरंजन सिंह निवसी हिंडाल्को कॉलोनी रेनुकूट रूप में हुई है।

हादसे के तुरंत बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए ट्रक को रुकवाया और घायलों की सहायता की। वहीं चित्रांश सेवा समिति के सदस्यों ने मानवीय संवेदनशीलता का परिचय देते हुए तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की।

घायलों को पहले हिंडाल्को अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए एंबुलेंस के माध्यम से बेहतर इलाज के लिए वाराणसी (बनारस) रेफर कर दिया गया।

इसमें सुमित श्रीवास्तव, मंटू चौरसिया,बासुकी नाथ एवं डबलू सिंह सहित अन्य सदस्यों ने महत्वपूर्ण सहयोग किया। स्थानीय लोगों द्वारा दिखाई गई तत्परता से समय रहते घायलों को उपचार मिल सका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!