आयुष श्रीवास्तव / वीरेन्द्र नाथ
रेणुकूट (सोनभद्र) : उपजिलाधिकारी (एसडीएम) दुद्धी द्वारा आज रेनूकूट एवं पिपरी क्षेत्र में स्थित रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान रैन बसेरों में ठहरे लोगों से संवाद कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली गई तथा उनके वैध दस्तावेजों की जांच की गई।

इसके साथ ही शीतलहर को देखते हुए सार्वजनिक स्थलों पर चिन्हित स्थानों पर अलाव जलने की व्यवस्था का भी जायजा लिया गया, ताकि आमजन को ठंड से राहत मिल सके। एसडीएम ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए।
इस दौरान एसडीएम दुद्धी के साथ क्षेत्रीय लेखपाल रंजय कुमार , सामाजिक कार्यकर्ता सुमित श्रीवास्तव एवं मंटू चौरसिया भी मौके पर उपस्थित रहे।
