ओबरा (सोनभद्र) : दो युवक पानी में डूबे, एक बाहर निकलने में रहा कामयाब सूचना पर पहुंची पुलिस लोगों की तलाश में जुटी जानकारी होने पर स्थानीय लोगों की भीड़ ओबरा थाना क्षेत्र के नवनिर्मित रेणुका पुल की हैं घटना आप को बता दे कि भारी सख्या में लोग पहुचे घटना स्थल पर खोज बिन जारी। मौके पर थाना प्रभारी समेत चौकी इंचाज मौजूद।
