रेणुकूट (सोनभद्र)। समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव कुमारगौड़ ने दिन रविवार 10 दिसंबर को नगर पंचायत रेणुकूट के खाड़पात्थर क्षेत्र में भूमि पूजन कर प्रधानमंत्री आवास शहरी योजना के तहत लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण किया। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंच रहा है, प्रदेश में विकास कर रहे चेरो, कोल आदि बिरादरी के पात्रों को आवास उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के उत्थान के लिए कृत संकल्पित है।
इसमौके पर अध्यक्ष ममता सिंह उप जिलाधिकारी पिपरी, डूडा अधिकारी राजेश उपाध्याय, ईओ लल्लन यादव ने मुख्य अतिथि समाज कल्याण मंत्री कुमार गौड़ एवं विशिष्ट अतिथि एडीएम सुभाष यादव, एसडीएम दुद्धी सुरेश राय, सीओ पिपरी आशीष मिश्रा का बुके एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया।
डूडाअधिकारी ने बताया कि रेणुकूट नगर पंचायत में प्रधानमंत्री शहरी आवास स्वीकृत किए गए हैं। जिसकी प्रथम धनराशि प्रदान कर दी गई है। इस दौरान लाभार्थियों में प्रमाण पत्र वितरण किया गया। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष प्रभाकर गिरी, आईटी सेल प्रभारी राज वर्मा, विजय सिंह बबलू, पूर्व चेयरमैन अनिल सिंह तथा रेणुकूट नगर पंचायत के सभी सभासदगड़ मौजूद रहे।
