चंदौली जिले के साइबर क्राइम सेल की पुलिस ने साइबर अपराधियों और जालसाजों पर कार्रवाई करते हुए एटीएम कार्ड की वैधता के लिए प्ले स्टोर से एनी डेस्क ऐप डाउनलोड कराकर धोखे से पीड़ित के खाते से ट्रांजेक्शन किए गए 45800 रू को वापस कराने में सफलता पाई है। इसमें साइबर क्राइम सेल की पुलिस ने पहल करके लोगों के गायब पैसे को दिलवाया है।
जनपदीय साइबर क्राइम सेल चन्दौली द्वारा उपरोक्त शिकायत के सन्दर्भ में कार्यवाही कर पीड़ित के खाते में 45800/- धनराशि वापस करायी गई।
इस कार्र्वाई में शैलेंद्र प्रताप सिंह प्रभारी साईबर क्राइम सेल, मुख्य आरक्षी पवन यादव, आरक्षी अनिल कुमार प्रजापति, आरक्षी संतोष यादव, आरक्षी मनोज चौहान सम्मलित रहे ।
