नई दिल्ली . सीएम अरंविंद केजरीवाल की सरकार दिल्ली की बसों में हर रोज सफर करने वाले यात्रियों को टिकट लेने में होने वाली परेशानी से राहत दिलाने वाली योजना पर काम कर रही है. इस योजना पर अमल होते ही लोगों को टिकट के लिए कंडक्टर तक पहुंचने के लिए जद्दोजहद नहीं करनी पड़ेगी. दरअसल, दिल्ली सरकार मेट्रो की तर्ज पर राजधानी में व्हाट्सएप आधारित बस टिकटिंग प्रणाली शुरू करने की योजना को अंतिम रूप देने में जुटी है. बहुत जल्द दिल्ली मेट्रो की तर्ज पर डीटीसी और क्लस्टर बस सेवाओं के लिए इसे लागू भी कर दिया जाएगा.

विभागीय अधिकारियों की मानें तो दिल्ली सरकार का परिवहन विभाग डीटीसी और क्लस्टर बसों के लिए डिजिटल टिकटिंग प्रणाली की जल्द की शुरू करेगी. इस सेवा की शुरुआत होते ही मेट्रो की तर्ज पर व्हाट्सएप के जरिए बसों के टिकट यात्री खुद बुक करवा पाएंगे. इससे पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सफर करने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी
