वाहनों की छह किमी लगी लंबी जाम, लाइन में 14 घंटे फंसे रहे यात्री

Advertisements
Ad 3

वीरेन्द्र नाथ संवाददाता

रेणुकूट (सोनभद्र)। पिपरी थाना क्षेत्र के मुर्धवा-बीजपुर मार्ग पर मंगलवार की रात 10 बजे एक दुर्घटना में लोहे का एंगल लदा ट्रक पलटने से मार्ग बाधित हो गया। जिससे दोनों तरफ वाहनों की छह किलोमीटर लंबी लाइन लग गई। जाम में 14 घंटे तक बड़े वाहन फंसे रहे। मौके पर पिपरी पुलिस पहुंच कर यातायात बहाल करने के प्रयास में जुटी रहीं। बुधवार को दोपहर में 12 बजे आवागमन सामान्य हो सका। तब जाकर लोगों को राहत मिली।

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से लोहे का बड़ा एंगल लादकर कानपुर जा रहा एक ट्रक मुर्धवा से दो किलोमीटर पहले ब्रेक फेल होने से सड़क के बीचों-बीच पलट गया जिससे उसमें लगा लोहा भी बिखर गया जिससे आवागमन ठप हो गया। ट्रक पलटने से मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया। मंगलवार की रात में करीब 10 बजे हुए इस हादसे से बुधवार की दोपहर तक दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। जाम का दर्द मुर्धवा मोड़ से हाथीनाला की तरफ भी बढ़ गया। जाम के कारण सैकड़ों स्कूली छात्र स्कूल भी नहीं जा सके और काम करने वाले श्रमिक भी अपने काम पर नहीं पहुंच सके। तमाम वाहन हाथीनाला दुद्धी होते हुए अपने गंतव्य की ओर निकले। ठंड का मौसम होने से सैकड़ो लोग रात भर जाम में फंसकर जंगल में ठिठुरते रहे। हादसे का शिकार हुए ट्रक के चालक देवीशंकर निवासी बभनी ने बताया कि वाहन का ब्रेक फेल हो जाने से यह हादसा हुआ है। हादसे में ट्रक चालक बाल-बाल बच गया।
क्रेन से वाहन और लोहे के एंगल हो हटाया गया
बुधवार की सुबह पुलिस मौके पर पहुंच कर क्रेन की सहायता से वाहन और उसपर लदे लोहे के एंगल को हटाकर यातायात संचालन के प्रयास में जुटी रही। दोपहर में 12 बजे मार्ग पर वाहनों का आवागमन सामान्य हो सका। पिपरी थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि दोपहर 12 बजे सड़क से ट्रक को हटाकर जाम खुला। मार्ग पर करीब 14 घंटे तक जाम लगा रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!