हिण्डाल्को रेणुकूट में प्रथम एमआई एक्सपो- 2023 आयोजित

Advertisements
Ad 3

रेणुकूट (सोनभद्र)। हिण्डाल्को रेणुकूट में परिवर्तन आरकेटी-2.0 के अंतर्गत पहली बार रेणुकूट यूनिट में एमआई (मेजर इनिशिएटिव) एक्सपो- 2023 का आयोजन किया गया। एमआई एक्सपो- 2023 का आयोजन क्रॉस फंक्शनल टीमों द्वारा विकसित “कम लागत व उच्च प्रभाव” वाले नवीनतम समाधानों को प्रदर्शित करने के उद्देश्य से किया गया। 

एक्सपो का उद्घाटन मल्टी- फैसिलिटी हाल में हिण्डाल्को के सीओओ- श्री एन. नागेश ने फीता काट कर किया। जिसके उपरान्त सीओओ समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारियों दीप प्रज्जवलित कर एक्सपो का शुभारंभ किया। एक्सपो में प्लांट फ़ंक्शंस और सर्विस फ़ंक्शंस की ग्यारह टीमों ने भाग लिया। जहां उन्होंने डीएमएडीवी दृष्टिकोण और इसके विभिन्न उपकरणों के अनुप्रयोग के सिद्धांतों को शामिल कर डिजिटल स्टालों के माध्यम से अपने सर्वश्रेष्ठ एमआई का प्रदर्शन किया। 

उत्कृष्ट एमआई का मूल्यांकन करने हेतु निर्णायक मंडल में वरिष्ठ अधिकारी श्री उज्ज्वल केश, श्री रवि गुप्ता, श्री पॉल गुप्ता और श्री प्रमोद उपाध्याय मौजूद रहे जिन्होंने प्रत्येक एक्सपो स्टॉल पर प्रदर्शित सर्वश्रेष्ठ एमआई का सतर्कतापूर्वक मूल्यांकन किया। इस दौरान अपनी टीमों का उत्साह बढ़ाने के लिए वरिष्ठ अधिकारी सुश्री वनिता वासनिक, सीएमओ डॉ. भास्कर दत्ता और सभी पीबीयू प्रमुख भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। 

सर्विस फंक्शन श्रेणी में उत्कृष्ट मेजर इनिशिएटिव प्रतियोगिता प्रोजेक्ट एंड सर्विसेज टीम ने जीती, जबकि प्लांट फंक्शन श्रेणी में एफआरपी टीम ने जीत हासिल की। विजेता टीमों को सीओओ द्वारा ट्राफियां देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्री नागेश ने कहा कि परिवर्तन यात्रा सफलतापूर्वक आगे बढ़ रही है जिसके अंतर्गत शुरु किया गया एमआई एक्सपो एक सराहनीय कदम है। यह प्लांट के अंदर व बाहर लिये जा रहे मेजर इनिशिएटिव को प्रदर्शित करने के लिए मंच प्रदान करता है जो हिण्डाल्को रेणुकूट प्लांट को आगे भी इसी प्रकार अनवरत सफलतापूर्वक चलाने में अहम भूमिका निभाएगा। वहीं एल्युमिना हेड श्री एन एन रॉय ने इसे मूल्य निर्माण में एक एतिहासिक कदम बताया। 

ट्रांसफॉर्मेशन हेड – श्री राजीव झुनझुनवाला ने कहा कि एमआई की अवधारणा ने सुरक्षा, दक्षता, लागत, गुणवत्ता और स्थिरता पर ध्यान केंद्रित करते हुए रेनुकूट में एल्युमिनियम विनिर्माण में परिवर्तनकारी बदलाव लाने में अहम भूमिका निभाई है जो आगे भी जारी रहेगी। कार्यक्रम में सेल्फी पॉइंट -प्रोजेक्ट ट्री और टीम क्लिक कॉर्नर पूरे समूह के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!