वीरेन्द्र नाथ संवाददाता
सोनभद्र के रेणुकूट नगर में राम भक्तों ने भजन कीर्तन करते हुए अयोध्या की ओर से घर-घर जाकर अक्षत निमंत्रण पत्र बांटे गए। इसके साथ ही 22 जनवरी को मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में आने के लिए भी लोगों को आमंत्रित किया गया।

विश्व हिन्दू महासंघ के मण्डल प्रभारी उमेश ओझा ने बताया कि 22 जनवरी को श्री राम मंदिर उदघाटन को लेकर देश के लोगों में उत्साह है और मंडली के द्वारा घर-घर जाक अक्षत निमंत्रण पत्र और श्री राम का चित्र लोगों को दिया गया।

श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पूजित अक्षत लेकर हमारे आवास पर आये सभी रामभक्तो का चन्दन लगाकर पूष्प वर्षा कर और जलपान कराकर स्वागत अभिनंदन किया। गरिमामय उपस्थिति श्रीमान गोपाल सिंह अध्यक्ष विहिप, राजेश सिंह समरसता प्रमुख काशी क्षेत्र, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज सिंह,

प्रखंड अध्यक्ष वीर बहादुर सिंह, सत्संग प्रमुख रमाकांत पाण्डेय जी, प्रखंड अध्यक्ष संदीप साह बंजर दल, दुर्गेश चौबे (व्यासजी) आशीष मिश्रा भाजपा नेता,मोनू मिश्रा बस्ती प्रमुख विहिप आदि राम भक्त उपस्थित रहे। अन्त में भजन के साथ समापन हुआ।

