तेजी से हो रहा है, वन भूमि पर अवैध कब्जा

Advertisements
Ad 3

वीरेन्द्र नाथ संवाददाता

रेणुकूट (सोनभद्र) : मुर्धवा व खड़पाथर में करोड़ों की वन भूमि पर अवैध कब्जा करने की शिकायत पर वन – विभाग द्वारा 30 लोगों को उक्त = वन भूमि को खाली करने की नोटिस जारी कर दिया है। इससे संबंधितदों में हडकंप मच गया है।

हालांकि समचार लिखे जाने तक उक्त वन भूमि को खाली नहीं करा सका गया है। बताते हैं कि उक्त वन भूमि पर अवैध कब्जा करके झारखण्ड के लोग आकर बस गए हैं। वहां पर खटाल समेत अन्य कारोबार किए जा रहे हैं।

वहां पर मुख्य मार्ग के किनारे पर वन भूमि पर अवैध कब्जा से आस-पास के लोगों समेत पीछे बसे कास्तकारों को आने-जाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

बताते हैं कि खड़पाथर मुर्धवा में आदिवासियों, जनजातियों एवं वनवासियों के भूमि पर भू-माफिया का कब्जा है। कुछ भूमि पर आज भी आदिवासियों का कब्जा है लेकिन वह भूमि कागज पर धोखे से भू- माफिया ने अपना और अपने रिस्तेदारों का नाम सर्वे में सरकारी अभिलेख में चढ़वा लिया है।

इसके अलावा तमाम लोग दस, पच्चास और सौ रुपए के स्टांप पर आदिवासियों की भूमि लिखवा कर बड़ी-बड़ी बिल्डिंग बनवा कर आबाद हो गए हैं। इस संबंध में भाजपा के जिलाध्यक्ष नंदलाल गुप्ता ने पिछले दिनों मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ से मुलाकात कर अवगत कराया है।

सीएम ने इसे काफी गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच करा कर कार्यवाही कराने का आश्वासन दिया है। उधर इसकी जानकारी होने पर भू माफिया में खलबली मच गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!