मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को किया गया विद्यालय में सम्मानित |

Advertisements
Ad 3

सोनभद्र ( रेणुकूट ) : कृष्ण ज्योति हाईस्कूल रेणुकूट की खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया द्वितीय सब जूनियर एवं जूनियर राष्ट्रीय गो प्रतियोगिता 2025 का सफल आयोजन 16 मई से 18 मई 2025 को बिहार के जिला आरा स्थानीय मैना सुंदर भवन धर्मशाला प्रांगण में संपन्न हुआ। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में भारत के अन्य राज्य के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और दमदार प्रदर्शन किया उक्त प्रतियोगिता में ख्रीस्त ज्योति हाईस्कूल रेणुकूट के दो बालिका का सब जूनियर वर्ग में वैष्णवी व जूनियर वर्ग में गुंजा का तीसरा स्थान रहा वहीं बालक वर्ग में पेयर का प्रतियोगिता खेल कर शुभम रुद् दीक्षांत ने अपने टीम के साथ मिल कर दूसरा स्थान प्राप्त किया और उत्तर प्रदेश का नाम रोशन करते हुए वह अपने जिला सोनभद्र वह अपने स्कूल शहर रेणुकूट का नाम रोशन किया विजेता व खिलाड़ियों को आज विद्यालय में प्रधानाचार्या सिस्टर रजनी द्वारा मेडल पहनाया और प्रमाण पत्र देखकर खिलाड़ियों का सम्मानित किया गया आगामी प्रतियोगिता के साथ ही साथ जीवन के हर क्षेत्र में और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय के पी०टी० टीचर अनिमेष रजक के देखरेख व मार्गदर्शन में खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर खिलाड़ियों को जीत की बधाई गो एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के अभय भार्गव और प्रमोद तिवारी, ने बधाई दिया साथ ही सोनभद्र जिले के ताईक्वांडो एन०आई०एस०कोच रवि सिंह बधाई दिया विद्यालय के सलफ, सपना सिंह, दीपिका, गायत्री, सीमा आदि लोग कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!