म्योरपुर (सोनभद्र) : स्थानीय थाना म्योरपुर के पास किलबिल के बगदेवा बंधा में अज्ञात कारण से राजू कनोजिया पुत्र ईश्वर चंद कनोजिया किलबिल निवासी की डूबने से मौत हो गई।

काफी मस्कत करने के बाद कुबेर पटेल की मेहनत रंग लाई और कुबेर पटेल ने लगभग रात्रि 8.30 बजे पानी से बाड़ी को बाहर निकालने में सफलता मिल गई।
मौके पर स्थानीय पुलिस कार्यवाही में जुटी।
