“ग्रासिम द्वारा किया गया शिक्षण सामग्रियों का वितरण”

Advertisements
Ad 3

रेणुकूट (सोनभद्र) : ग्रासिम इण्डस्ट्रीज लिमिटेड रेनुकूट के ईकाई प्रमुख श्री मनीष गर्ग,मानव संसाधन प्रमुख श्री राजीव दुबे, प्रमुख कर्मचारी संबंध श्री राकेश कुमार एवं सेक्शन हेह कर्मचारी संबंध श्रीमती ज्योत्सना सिंह के कुशल मार्ग दर्शन में CSR के अंतर्गत संचालित कार्यक्रम में संस्थान के अंगीकृत विद्यालयों में शिक्षण सामग्री (कॉपी, पेन, पेंसिल, पेंसिल कलर, रबर, कटर, ड्राइंग कॉपी, बॉक्स) का वितरण किया गया।

उक्त शिक्षण सामग्रियों का वितरण संस्थान के CSR विभाग के अधिकारियों चाँदनी निर्मल, एंव अर्चना तिवारी आदि के संयुक्त प्रयास द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान अन्य विभागों के र्कमचारियों द्वारा शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया एंव सभी बच्चों को नियमित रुप से विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया गया।

एंव उनके जीवन में शिक्षा के महत्व को बताया गया। शिक्षकों ने बताया कि इस तरह की पहल से बच्चों की पढ़ाई के प्रति रुचि बढ़ती है और वे बेहतर भविष्य की ओर अग्रसर होते है।

ग्रासिम इण्डस्ट्रीज लिमिटेड रेनुकूट के CSR विभाग द्वारा कराये गये उपरोक्त कार्यक्रम में उक्त विद्यालयों के प्रधानाचार्य एंव अध्यापक, अध्यापिकाओं सहित अनेकों लोग उपस्थित रहे।

संस्थान के CSR विभाग द्वारा किये गये इस तरह के कार्यक्रमों से विद्यालयों द्वारा संस्थान के प्रति आभर व्यक्त करते हुये धन्यवाद दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!