रेणुकूट (सोनभद्र) : अखिल भारतीय हमारा समाज पार्टी रेणुकूट के अध्यक्ष रमाशंकर अग्रहरी की अध्यक्षता में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती धूमधाम से मनाया गया !
जिला अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने कहा कि अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी जिन्हें हम बापू और राष्ट्रपिता के नाम से संबोधित करते हैं, महान महापुरुष और स्वतंत्रता सेनानी थे।

यदि हम यह कहें कि आज के भारत के निर्माण में गांधी का सर्वाधिक योगदान था तो कुछ भी गलत नहीं है, क्योंकि भारत की स्वतंत्रता और आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए उन्होंने सभी धर्मो के लोगों को एक करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।

महात्मा गांधी ने तमाम उम्र सिर्फ देश के विकास के बारे में सोचा। इसलिए उन्होंने अपने पूरे जीवन में कभी भी कोई राजनीति पद नहीं लिया।

अखिल भारतीय हमारा समाज पार्टी के उपाध्यक्ष डब्लू प्रसाद गुप्ता ने कहा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को नमन करते हुए कहा कि उनके ही कुशल नेतृत्व में भारत ने 1965 के युद्ध में पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी थी और लाल बहादुर शास्त्री ने प्रधानमंंत्री होते हुए जय जवान जय किसान का नारा देकर दुश्मन देश के दांत खट्टे किए थे।उन्होंने देश की एकता एवं अखंडता को मजबूती दी।

इस अवसर पर विष्णु गुप्ता, मस्तराम मिश्रा, प्रमोद कुमार, अशोक कुमार, वीरेन्द्र नाथ, अनुज अग्रवाल, लल्लन गुप्ता, सोनू शाह, विजय गुप्ता, डब्लू प्रसाद गुप्ता, संजीव अग्रहरी, राम कुमार गुप्ता आदि लोग उपस्थित थे !
